रॉन्ग नंबर से हुई दोस्ती प्यार में बदली, पंचों ने शादी करायी

तोपचांची: तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मदयडीह पंचायत के गणेशपुर निवासी मूलचंद महतो के पुत्र बैजनाथ महतो (22) की शादी सोमवार को नावाडीह थाना क्षेत्र के धुजूडीह में गुड़िया कुमारी के साथ पंचों ने करा दी. गुड़िया बैजनाथ के दोस्त की साली है. एक दिन रॉन्ग नंबर बैजनाथ के पास आया, फिर रोज बातें होने लगी. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 10:07 AM
तोपचांची: तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मदयडीह पंचायत के गणेशपुर निवासी मूलचंद महतो के पुत्र बैजनाथ महतो (22) की शादी सोमवार को नावाडीह थाना क्षेत्र के धुजूडीह में गुड़िया कुमारी के साथ पंचों ने करा दी. गुड़िया बैजनाथ के दोस्त की साली है. एक दिन रॉन्ग नंबर बैजनाथ के पास आया, फिर रोज बातें होने लगी. यह सिलसिला दो माह तक चला. गुड़िया सहरिया पंचायत के धुजूडीह के स्व छत्रधारी महतो की पुत्री है. बात करते-करते दोनों में नजदीकी बढ़ती गयी. बैजनाथ वहां आने-जाने भी लगा.

दोस्ती प्रेम में बदलती गयी. इसी दौरान रविवार की शाम को प्रेमी युगल को सहरिया स्थित ताजिया मिलटांड़ में स्थानीय युवकों ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा. मामला पंच के सामने गया. वहां के पंच ने तोपचांची उसके परिजनों को सूचना दी.

दोनों के परिजन शादी को तैयार हो गये. फिर सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों और विधायक जगरनाथ महतो की मौजूदगी में दोनों विवाह बंधन में बंधे. बीस सूत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह, वहां के मुखिया लालजी महतो, पंचायत समिति सदस्य महबूब आलम सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. मौके पर महफूज अंसारी, धनेश्वर महतो, महेश महतो, डालो महतो, जागेश्वर महतो, गणेश महतो, लखन महतो, गंगाधर महतो, सुभाष महतो, अध्योया वर्णवाल, दिलीप वर्णवाल, जीतन महतो, रूपलाल महतो, हरलाल महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version