आज भारत का लोहा मान रही दुनिया : आरएसएस

धनबाद. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) धनबाद महानगर की ओर से सरयाढेला क्षेत्र में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चिल्ड्रेन पार्क जगजीवन नगर से यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. संघ के स्वयं सेवक नये वेश में थे. पथ संचलन सेंट्रल हॉस्पिटल गेट, नूतनडीह, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, सरायढेला मेन रोड, थाना मोड़ होते हुए वापस मानस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 10:08 AM
धनबाद. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) धनबाद महानगर की ओर से सरयाढेला क्षेत्र में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चिल्ड्रेन पार्क जगजीवन नगर से यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. संघ के स्वयं सेवक नये वेश में थे.

पथ संचलन सेंट्रल हॉस्पिटल गेट, नूतनडीह, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, सरायढेला मेन रोड, थाना मोड़ होते हुए वापस मानस मंदिर जगजीवन नगर पहुंचा. मानस मंदिर में बौद्धिक हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संघ के विभाग प्रचार मंत्री गोपाल शर्मा नेa कहा कि आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है. डोकलाम में चीन जैसे देश को पीछे हटना पड़ा. भारत बहुत तेजी से सभी क्षेत्रों में विकसित कर रहा है.

संघे शक्ति कलियुगे का नारा बुलंद करते हुए समाज के लोगों से संगठित होने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में योग शिक्षक स्वामी अरविंद, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, सत्येंद्र कुमार, जिला महामंत्री संजय झा सहित कई नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version