profilePicture

दो लोगों की मौत, दोनों बार हंगामा

धनबाद.पीएमसीएच में इलाज कराने आये दो लोगों की सोमवार को मौत हो गयी. दोनों के परिजनों ने चिकित्सकों पर ‘ठीक से इलाज नहीं करने’ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पहली घटना पूर्वाह्न 11 बजे की, जबकि दूसरी घटना शाम साढ़े छह बजे की है. शाम को आइसीयू में तोड़फोड़ करने के आरोप में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 10:10 AM
धनबाद.पीएमसीएच में इलाज कराने आये दो लोगों की सोमवार को मौत हो गयी. दोनों के परिजनों ने चिकित्सकों पर ‘ठीक से इलाज नहीं करने’ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पहली घटना पूर्वाह्न 11 बजे की, जबकि दूसरी घटना शाम साढ़े छह बजे की है. शाम को आइसीयू में तोड़फोड़ करने के आरोप में एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर अस्पताल के प्रवक्ता डॉ विकास राणा का कहना है कि चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है. दोनों मामलों में परिजनों को पहले बता दिया गया था कि मरीज की स्थिति काफी गंभीर है. फिर भी हंगामा किया गया. इससे दूसरे मरीज भी प्रभावित होते हैं.
महिला की मौत के बाद डॉक्टर से धक्का-मुक्की
बरवाअड्डा के करमडीह निवासी रब्बानी अंसारी ने अपनी मां सजदा बीबी (50) को ब्रेन हेमरेज के बाद पीएमसीएच में कुछ दिनों पहले भरती कराया था. रब्बानी का आरोप है कि चिकित्सक ठीक से नहीं देख रहे थे. डॉक्टर कब आते हैं, कब नहीं-इसका पता नहीं चलता था. सोमवार को मां की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर से जब कहा कि मां सीरियस हो गयी है, तब चिकित्सक झुंझला गये और दुर्व्यवहार करने लगे. इसके बाद मां की मौत हो गयी. नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया. चिकित्सक से धक्का-मुक्की की जाने लगी. होमगार्ड के जवानों ने किसी तरह मामला शांत कराया. झाविमो नेत्री फातिमा अंसारी ने पीएमसीएच पहुंच कर अस्पताल के रवैये पर विरोध जताया. बाद में परिजन शव को ले गये. इधर, फातिमा ने कहा कि पीएमसीएच में गरीब लोग आकर इलाज कराते हैं, लेकिन यहां की स्थिति काफी खराब हो गयी है. मरीजों को देखने वाला कोई नहीं है.
मरीज की मौत पर आइसीयू में तोड़फोड़
शाम में आइसीयू में मरीज की मौत पर जमकर हंगामा हुआ. आइसीयू में तोड़फोड़ की गयी. बरमसिया सहजानंद नगर निवासी अखिलेश यादव ने अपने फूफ‌ा ईश्वरी यादव (60) को पीएमसीएच में भरती कराया गया. उनका शरीर बार-बार फूल जा रहा था. इससे पहले पैतृक गांव लखीसराय में इलाज चल रहा था. बताया जाता है कि दोपहर दो बजे मरीज को भरती कराया गया. शाम में अचानक से तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद मौत हो गयी. पुत्र विक्की यादव ने गुस्से में आकर आइसीयू का शीशा तोड़ दिया. मरीजों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी. परिजनों का कहना था कि चिकित्सक ने ठीक से इलाज नहीं किया. आइसीयू के बाहर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. विक्की को सरायढेला पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version