बिजली संकट बरकरार
धनबाद: शहर के कई क्षेत्रों में शनिवार को भी बिजली संकट रहा. डीवीसी की एक यूनिट में उत्पादन तो शुरू हो गया है लेकिन अब भी तीन यूनिट चालू नहीं हो पायी है. इससे पेयजल की आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है. ऊर्जा निगम धनबाद के सहायक अभियंता राम बाबू सिंह ने बताया कि […]
धनबाद: शहर के कई क्षेत्रों में शनिवार को भी बिजली संकट रहा. डीवीसी की एक यूनिट में उत्पादन तो शुरू हो गया है लेकिन अब भी तीन यूनिट चालू नहीं हो पायी है. इससे पेयजल की आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है.
ऊर्जा निगम धनबाद के सहायक अभियंता राम बाबू सिंह ने बताया कि डीवीसी की ओर से शनिवार को भी डेढ़-डेढ़ घंटे की शेडिंग की गयी. इधर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रभात रंजन ने बताया कि सुबह में दस बजे से शाम छह तक तक डीवीसी द्वारा शेडिंग करने के कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली आपूर्ति नहीं होने से दिक्कत हुई.
इसके अलावा आये दिन जो वोल्टेज चाहिए , वह नहीं मिल रहा है. शनिवार को शाम में छह बजे लाइन आयी तो फिर चली गयी. बाद में शाम सात बज कर 40 मिनट पर मोटर चला. शाम में कहीं भी पानी की आपूर्ति नहीं हुई. इधर डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि दो-तीन दिनों में चंद्रपुरा की बाकी यूनिटों में भी जेनरेशन शुरू हो जाने पर बिजली संकट खत्म हो जायेगा. ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने भी बताया कि डीवीसी से बात हुई है. अगले सप्ताह से आपूर्ति सुचारु रुप से हो जायेगी.
ऊर्जा विभाग का इस माह का टारगेट 38.84 करोड़
ऊर्जा विभाग के जीएम सुभाष कुमार सिंह ने शनिवार को एरिया बोर्ड कार्यालय में धनबाद व चास के अधिकारियों संग रेवन्यू मीटिंग की. उन्होंने इस माह का लक्ष्य 38 करोड़, 84 लाख रुपये का दिया. पिछले माह का लक्ष्य जबकि 34 करोड़ का था. इसमें 23 करोड़, 50 लाख धनबाद के लिए और 15 करोड़, 50 लाख चास क्षेत्र के लिए है. उन्होंने कहा कि गरमी के दिनों यूनिट में बढ़ोत्तरी हुई है इसीलिए लक्ष्य बढ़ाया गया है. जीएम ने कहा कि पूरे एरिया बोर्ड में छह हजार मीटर खराब पड़े हुए हैं.इसे जून तक बदल दें.