झारखंड की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेदार : साइमन

धनबाद: झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं लिट्टीपाड़ा के विधायक साइमन मरांडी ने कहा है कि झारखंड खासकर संताल परगना की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेदार है. अलग राज्य बने हुए लगभग 17 वर्ष हुए. इस दौरान सर्वाधिक समय यहां भाजपा की सरकार रही. श्री मरांडी पाकुड़ से रांची जाने के क्रम में यहां झामुमो नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 1:07 PM
धनबाद: झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं लिट्टीपाड़ा के विधायक साइमन मरांडी ने कहा है कि झारखंड खासकर संताल परगना की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेदार है. अलग राज्य बने हुए लगभग 17 वर्ष हुए. इस दौरान सर्वाधिक समय यहां भाजपा की सरकार रही. श्री मरांडी पाकुड़ से रांची जाने के क्रम में यहां झामुमो नेता अमितेश सहाय के यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां विकास नहीं होने का ठीकरा झामुमो या किसी दूसरे दल पर नहीं फोड़ सकती.

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन कभी नौ दिन तो कभी तीन माह के लिए सीएम बने. वहीं हेमंत सोरेन एक वर्ष से कुछ दिन अधिक सीएम रहे. इसमें भी दो बार चुनाव आचार संहिता लगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब एक बार फिर हेमंत सोरेन की ही सरकार बनाना चाह रही है. रघुवर सरकार में विकास के काम नहीं हो रहे हैं. केवल नौटंकी हो रही है.

शौचालय निर्माण के नाम पर लूट-खसोट हुई. ऐसी-एेसी जगह शौचालय बने हैं जहां पानी की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लिट्टीपाड़ा को गोद लेने की घोषणा की थी. चुनाव हारने के बाद पीएम व सीएम गोद लेने की घोषणा भूल गये.

Next Article

Exit mobile version