11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन युवकों की मौत, चार घायल

राजगंजः राजगंज थाना क्षेत्र में रविवार को तीन सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि चार घायल हो गये. घायलों में दो का इलाज धनबाद पीएमसीएच में चल रहा है. दो को बोकारो भेजा गया है. पहली घटना सुबह सात बजे : राजगंज-कतरास रोड में धावाचिता पुल के समीप पत्थर लदे अज्ञात […]

राजगंजः राजगंज थाना क्षेत्र में रविवार को तीन सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि चार घायल हो गये. घायलों में दो का इलाज धनबाद पीएमसीएच में चल रहा है. दो को बोकारो भेजा गया है.

पहली घटना सुबह सात बजे : राजगंज-कतरास रोड में धावाचिता पुल के समीप पत्थर लदे अज्ञात आइसर ट्रक ने बाइक (जेएच 10 एसी/0906) को धक्का मार दिया. बाइक सवार रवि कुमार साव, कुंदन साव (दो सगे भाई) व मो ताहिर बुरी तरह घायल हो गये. राजगंज पुलिस से स्थानीय नर्सिग होम में प्राथमिक उपचार कराने के बाद घायलों को धनबाद पीएमसीएच भेज दिया. यहां से गंभीर रूप से घायल रवि को बोकारो रेफर किया गया, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. कुंदन व ताहिर खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

केंदुआ का रहनेवाला था रवि: दुर्घटना में मारे गये रवि कुमार केंदुआ चार नंबर का रहनेवाला था. उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. वह मेला में डिश-कप की दुकान लगाता था. राजगंज में लगे मेला में भी उसने दुकान लगायी थी. यहीं से रविवार के सुबह वह बाइक से अपने भाई कुंदन व साथी मो ताहिर के साथ अपने घर लौट रहा था.

दूसरी घटना सुबह साढ़े सात बजे : राजगंज युवा समर्पण चौक पर निरसा से सरिया जा रही बाइक को टेंपो ने धक्का मार दिया. हादसे में बाइक सवार सतेंद्र व प्रदीप घायल हो गये. स्थानीय नर्सिग होम में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बोकारो भेजा गया. हादसे के बाद चालक टेंपो लेकर फरार हो गया.

तीसरी घटना रात सवा नौ बजे: राजगंज-तोपचांची जीटी रोड पर काशीटांड़ के समीप हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दोनों काले रंग की सुपर स्पेलेंडर बाइक (जेएच 10वी 5642) से राजगंज से तोपचांची की ओर जा रहे थे. आशंका जतायी जा रही है कि बाइक ने किसी वाहन को पीछे से धक्का मार दिया. मृतकों की शिनाख्त रूचि दास (25), पिता पूरन दास और लाखो दास (30) पिता सुखदेव दास दोनों दास टोला सीधाबाद तोपचांची निवासी के रूप में हुई है. सूचना पाकर राजगंज थानेदार राजदेव शर्मा, दारोगा एमपी कर्मा घटनास्थल पर पहुंचे.

चौथी घटना रात 11 बजे : राजगंज-दलदली हीरक रोड पर मारुति स्विफ्ट (डब्ल्यूबी 58के 6767) और टेंपो में भिडं़त हो गयी. हादसे में दोनों वाहनों पर सवार 6-7 लोग घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार तेतुलमारी के कैशियर भट्ठा में काम कर मजदूर टेंपो से लौट राजगंज की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान टेंपो और मारुति में टक्कर हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें