धनबाद : अश्लील वीडियो बनाने में एक्स ब्वॉयफ्रेंड पकड़ाया

धनबाद. लड़की का अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को बोकारो जिले के कसमार थानांतर्गत खैरा चातर निवासी उत्तम ठाकुर नामक युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक की जम कर धुनाई भी की. उत्तम लड़की का एक्स ब्वॉय फ्रेंड है. लड़की के साथ थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 9:00 AM
धनबाद. लड़की का अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को बोकारो जिले के कसमार थानांतर्गत खैरा चातर निवासी उत्तम ठाकुर नामक युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक की जम कर धुनाई भी की. उत्तम लड़की का एक्स ब्वॉय फ्रेंड है. लड़की के साथ थाना में शिकायत करने आये उसके वर्तमान प्रेमी किशन कुमार की भी पुलिस ने पिटाई की और उसके बाल कटवा दिये. पुलिस ने लड़की के साथ उसके परिजन को भी डांट लगायी और आगे से सचेत रहने की सलाह दी है.
ब्रेक अप के बाद भी कर रहा था परेशान : हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व उत्तम ठाकुर से उसका प्रेम संबंध था. उस वक्त उत्तम यहां निजी संस्थान में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था. वह उसी के मुहल्ले में किराये के मकान में रहता था. दोस्ती का फायदा उठाकर उसने उसका वीडियो बना लिया.

बाद में उसका ब्रेक अप हो गया. पिछले तीन माह से उसका उत्तम से किसी प्रकार का संबंध नहीं है. हालांकि वह बार-बार फोन करके उसे परेशान किया करता था. इस वजह से उसने अपना फोन नंबर भी बदल लिया है. तीन दिन पूर्व उत्तम ने उसके मौजूदा प्रेमी किशन कुमार के मोबाइल में उसका अश्लील वीडियो भेजा और उसे वायरल करने की धमकी दी. लड़की ने आरोप लगाया कि उत्तम ने जो वीडियो बनाया था वह अपने दोस्तों में वायरल कर चुका है.

लड़की के मां-बाप को भी फटकार : थाना में उत्तम की. पिटाई के दौरान जब किशन ने पुलिस और पीटने के लिए कहा तो फिर उसकी भी पिटाई हो गयी. पुलिस को उसने अपना परिचय लड़की के ब्वॉय फ्रेंड के रूप में दिया. पुलिस ने लड़की के परिजनों को भी फटकार लगायी. कहा कि जब बच्चों को ब्वॉय फ्रेंड रखने की छूट देते हैं तो इस तरह की परेशानियां होंगी ही. किशन रांची का रहने वाला है. वह भी धनबाद के एक निजी संस्थान में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है. लड़की का पिता निजी सुरक्षा गार्ड है.

Next Article

Exit mobile version