धनबाद: कोल इंडिया में आश्रितों के नियोजन के लिए गठित सब कमेटी की आज दिल्ली में हुई बैठक में एचएमएस समेत चारों संगठनों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर कर दिये. इसके बाद मंगलवार को जेबीसीसीआइ की होनेवाली दसवीं बैठक में समझौता संपन्न होने की उम्मीद काफी बढ़ गयी है.
सब कमेटी की बैठक की अध्यक्षता डीपी कोल इंडिया आर आर मिश्रा ने की. बैठक में एससीइएल के सीएमडी बीआर रेड्डी, डीपी एमसीएल एलएन मिश्रा, डीपी सिंगरेनी जे पवित्रण, डॉ बीके राय ( बीएमएस ), रमेंद्र कुमार (एटक), नत्थूलाल पांडेय (एचएमएस) और डीडी रामनंदन (सीटू) शामिल थे.
बैठक में एमसीएल के डीपी एलएन मिश्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें नत्थूलाल पांडेय और डीडी रामनंदन सदस्य होंगे. कमेटी 31 दिसंबर 2017 तक स्कीम का ड्राफ्ट तैयार करेगी. 31 मार्च 2018 तक ड्राफ्ट को फाइनल कर लेना है. तब तक यथास्थिति रहेगी. एचएमएस का विरोध इसी मुद्दे पर था. इस निर्णय के बाद वेज ड्राफ्ट कमेटी की बैठक में कुछ नहीं हुआ. कोल इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक अब कुछ छोटे अवरोध हैं जो कल दूर हो जायेंगे. आज के फैसले के बाद समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना बढ़ गयी है.

