वारंट-कुर्की निष्पादन तेज करें : सिटी एसपी

धनबाद: सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने थानेदारों को लंबित कांड, वारंट व कुर्की में तेजी लाने का निर्देश दिया है. एसपी ने बुधवार को क्राइम मीटिंग में शहरी क्षेत्र के अधीन के थानों के क्रमवार अापराधिक कांडों की समीक्षा की. लंबित कांडों की बढ़ती संख्या पर कड़ी नाराजगी जतायी. पासपोर्ट सत्यापन, सीसीए अनुशंसा आदि में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 10:03 AM

धनबाद: सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने थानेदारों को लंबित कांड, वारंट व कुर्की में तेजी लाने का निर्देश दिया है. एसपी ने बुधवार को क्राइम मीटिंग में शहरी क्षेत्र के अधीन के थानों के क्रमवार अापराधिक कांडों की समीक्षा की. लंबित कांडों की बढ़ती संख्या पर कड़ी नाराजगी जतायी. पासपोर्ट सत्यापन, सीसीए अनुशंसा आदि में कई थानों की शिथिलता पर एसपी नाराज थे.

डेली रिपोर्ट समय पर इंस्पेक्टर स्तर से नहीं भेजे जाने पर भी एसपी नाराज दिखे. बाइक चोरी व रोकथाम के लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया. वारंट कुर्की व कांड डिस्पोजल में सक्रियता के लिए बलियापुर थानेदार को शाबाशी मिली. मीटिंग में डीएसपी नवल शर्मा, मुकेश कुमार महतो, बाहमन टुटी, आरसी राम, बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी, धनसार थानेदार मनोज गुप्ता, झरिया थानेदार उपेंद्रनाथ राय, जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण, सिंदरी थानेदार अरविंद कुमार, गोविंदपुर थानेदार मनोज कुमार, बरवाअड्डा थानेदार दिनेश कुमार, बलियापुर थानेदार रामेश्वर उपाध्याय, भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार समेत सभी थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version