एसबीआइ अलकुसा के विलय का विरोध, प्रदर्शन
केंदुआ: भारतीय स्टेट बैंक अलकुसा का करकेंद शाखा में विलय की योजना के विरोध में खाताधारियों ने बुधवार को बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दाैरान धनबाद विधायक राज सिन्हा भी थे. खाताधारियों का कहना था बैंक की अलकुसा शाखा में अलकुसा, खैरा, केंदुआ कठगोला, बाबूबासा, बीच बलिहारी, नया धौड़ा, बरारी कोक, गनसाडीह, कुस्तौर सहित […]
केंदुआ: भारतीय स्टेट बैंक अलकुसा का करकेंद शाखा में विलय की योजना के विरोध में खाताधारियों ने बुधवार को बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दाैरान धनबाद विधायक राज सिन्हा भी थे. खाताधारियों का कहना था बैंक की अलकुसा शाखा में अलकुसा, खैरा, केंदुआ कठगोला, बाबूबासा, बीच बलिहारी, नया धौड़ा, बरारी कोक, गनसाडीह, कुस्तौर सहित अन्य नजदीकी क्षेत्र के लगभग सात हजार लोगों का खाता है. प्रबंधन इसका विलय करकेंद शाखा में करना चाहता है, जो यहां से लगभग 4 किलोमीटर दूर है. वहीं सड़क चौड़ीकरण को लेकर करकेंद शाखा का भी स्थानांतरण अन्यत्र करने की बात कही जा रही है.
इससे खाताधारकों को परेशानी होगी. विरोध प्रदर्शन करने वालों में सतीश सिंह, नीतू सिंह, कमलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, तमाल राय, सागर रवानी, पार्षद प्रतिनिधि बद्री रविदास, भारत सिंह चौधरी, जितेंद्र सिंह, भोला पासवान, नीरज पासवान, आनंद कुमार, चंदन घोष, कलामुद्दीन अंसारी, मंजू देवी, शोभा देवी, अमित राय आदि शामिल थे.
नहीं हुआ कोई काम : विरोध प्रदर्शन के कारण दिनभर बैंक में कोई लेन-देन नहीं हुआ. बैंक के शाखा प्रबंधक के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक को खाताधारकों ने पत्र देकर विलय की योजना रोकने की मांग की है. अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. पत्र की प्रति डीसी, सांसद, विधायक, कुसुंडा जीएम, पीओ, डीजीएम स्टेट बैंक धनबाद, केंदुआडीह थाना को भेजी है.
इधर विधायक राज सिन्हा ने बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक से फोन पर बात कर विलय पर रोक लगाते हुए पुनर्विचार करने की मांग की. विधायक ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है. मौके पर मनोज मालाकार व अन्य मौजूद थे.
बीसीसीएल प्रबंधन ने दिया था नोटिस
अलकुसा बैंक प्रबंधक दीप्ति दिव्या ने बताया कि कुसुंडा बीसीसीएल प्रबंधन ने जुलाई में अग्निप्रभावित क्षेत्र का हवाला दे बैंक को अन्यत्र शिफ्ट करने का नोटिस दिया था. इससे क्षेत्रीय कार्यालय को अवगत कराया गया था. क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश के अनुसार इसका विलय करकेंद शाखा में करना है. क्षेत्रीय कार्यालय ने भी समाचार पत्रों में विलय की सूचना दी थी. क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश के अनुसार कार्य किया जायेगा.