प्रदूषण मुक्त दिवाली, हर जगह खुशहाली

धनबाद : कार्मेल स्कूल, धनबाद की स्टूडेंट्स ने गुरुवार नो टू क्रैकर्स का नारा दिया. स्टूडेंट्स ने दो ग्रुपों में जागरूकता रैली निकाली. एक ग्रुप बेकारबांध और दूसरा ग्रुप बस स्टैंड जाकर वापस स्कूल लौटा. रैली की शुरुआत प्राचार्य डॉ मारग्रेट मेरी ने की. इस दौरान रैली में छात्राओं ने लोगों से पटाखे नहीं जलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 11:07 AM

धनबाद : कार्मेल स्कूल, धनबाद की स्टूडेंट्स ने गुरुवार नो टू क्रैकर्स का नारा दिया. स्टूडेंट्स ने दो ग्रुपों में जागरूकता रैली निकाली. एक ग्रुप बेकारबांध और दूसरा ग्रुप बस स्टैंड जाकर वापस स्कूल लौटा. रैली की शुरुआत प्राचार्य डॉ मारग्रेट मेरी ने की.

इस दौरान रैली में छात्राओं ने लोगों से पटाखे नहीं जलाने की अपील की. कहा कि पटाखों की जगह घर व आसपास दीप जलाएं और रंगोली बनायें. इस तरह प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएं. केवल एक दिन के पटाखों से पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है.

रैली में आठवीं से 12वीं कक्षा तक की करीब 600 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. रैली में छात्राओं ने से ‘नो टू क्रैकर्स…’, ‘ना धूम ना धमाका इस बार नो पटाखा…’ आदि संदेश लिखी तख्तियां भी पकड़ रखी थीं. इससे पहले स्कूल में सात अक्तूबर से ‘नो टू क्रैकर्स’ थीम पर इंटरएक्ट क्लब ऑफ कार्मेल स्कूल की ओर से स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन की किया गया था. इसमें छठी से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं ने भाग लिया. इसमें छात्राओं ने पटाखों से करो इंकार, धरती मां से करो प्यार, प्रदूषण मुक्त दीवाली हर जगह खुशहाली जैसे स्लोगन लिखे.

Next Article

Exit mobile version