धनबाद में गांव गोद लेना चाहते हैं सांसद महेश पोद्दार
धनबाद : झारखंड से राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार धनबाद में एक गांव को गोद लेना चाहते हैं. लेकिन सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत धनबाद में गांव गोद लेने में तकनीकी अड़चन आड़े आ रही है. 2016 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित महेश पोद्दार, जो झारखंड भाजपा के कोषाध्यक्ष भी हैं, धनबाद विस क्षेत्र में […]
धनबाद : झारखंड से राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार धनबाद में एक गांव को गोद लेना चाहते हैं. लेकिन सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत धनबाद में गांव गोद लेने में तकनीकी अड़चन आड़े आ रही है. 2016 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित महेश पोद्दार, जो झारखंड भाजपा के कोषाध्यक्ष भी हैं, धनबाद विस क्षेत्र में ही मंझलाडीह गांव को गोद लेना चाहते हैं.
उन्होंने जिला प्रशासन को एक पत्र भी भेजा था. धनबाद भाजपा का एक धड़ा भी चाहता है कि श्री पोद्दार कोयलांचल की राजनीति में सक्रिय हों. अगर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत यहां के गांव को गोद ले लेते हैं तो आने वाले समय में यहां उनकी गतिविधियां बढ़ेंगी. 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक कई नेता भी इसको ले कर लॉबिंग कर रहे हैं. भाजपा की राजनीति में पिछले कुछ वर्षों के दौरान सांसद श्री पोद्दार का कद बढ़ा है. लेकिन श्री पोद्दार, जो पूर्व रास सदस्य धीरज साहू का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह राज्य सभा गये हैं, के पत्र पर अभी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है.
अधिकारियों के अनुसार श्री साहू पहले से ही एक गांव को गोद लिए हुए हैं. अगर श्री पोद्दार किसी नये गांव को गोद लेते हैं तो पुराने गांव में चल रही योजनाओं का क्या होगा? इन सवालों पर राज्यसभा सचिवालय से मार्गदर्शन मांगा गया है. रास सचिवालय के दिशा-निर्देश पर ही इस मामले में कोई फैसला हो पायेगा.