अधिकांश रूट पर बसों का परिचालन बंद

धनबाद: लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड व बिहार में बसों को जमा कराया गया है. कई बसों को पकड़ लिया गया है. कई वाहन मालिकों ने अपनी बसों को गैराज में खड़ी कर दी है. अधिकांश रूटों पर बसों का परिचालन ठप हो गया है. यात्रियों को इससे परेशानी हो रही है. धनबाद से पटना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 9:19 AM

धनबाद: लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड व बिहार में बसों को जमा कराया गया है. कई बसों को पकड़ लिया गया है. कई वाहन मालिकों ने अपनी बसों को गैराज में खड़ी कर दी है. अधिकांश रूटों पर बसों का परिचालन ठप हो गया है.

यात्रियों को इससे परेशानी हो रही है. धनबाद से पटना, छपरा, सीवान, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद व बिहारशरीफ समेत अन्य जिलों के लिए बसें खुलती है. कोलकाता, रांची, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग , दुमका व टाटा भी धनबाद से बसों जाती है. अभी गिरिडीह एवं हजारीबाग के लिए इक्का-दुक्का बसें चल रही है.

बिहार जानेवाली बसों का परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया है. रांची जानेवाली बसें भी बंद हो गयी है. आम दिनों में धनबाद से 110 से 115 बसें विभिन्न जगहों के लिए खुलती है.

Next Article

Exit mobile version