मास्टर प्लान में त्रुटि, वार्ड पार्षदों ने जतायी आपत्ति
धनबाद: नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को निगम में हुई. मास्टर प्लान, सरकार के आवंटन पर कोटा निर्धारण सहित कई मुद्दे पर चर्चा की गयी. प्रस्तावित मास्टर प्लान पर पार्षदों ने ऑब्जेक्शन किया. कहा कि जो मास्टर प्लान प्रस्तुत किया गया है, उसमें कई त्रुटियां हैं. नदी, नाले, वाणिज्यिक क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र आदि […]
धनबाद: नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को निगम में हुई. मास्टर प्लान, सरकार के आवंटन पर कोटा निर्धारण सहित कई मुद्दे पर चर्चा की गयी. प्रस्तावित मास्टर प्लान पर पार्षदों ने ऑब्जेक्शन किया. कहा कि जो मास्टर प्लान प्रस्तुत किया गया है, उसमें कई त्रुटियां हैं. नदी, नाले, वाणिज्यिक क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र आदि को अवस्थिति के अनुसार नहीं दर्शाया गया है.
मटकुरिया से वासेपुर, पांडरपाला में जो पूर्व का नाला है, वह भी मास्टर प्लान में नहीं दर्शाया गया है. बैंक मोड़ क्षेत्र को पूरी तरह से वाणिज्यिक क्षेत्र बताया गया है जबकि वहां रिहायशी क्षेत्र भी है. इस तरह की कई त्रुटियां है. मास्टर प्लान अपूर्ण है. लिहाजा आपत्ति के साथ मास्टर प्लान को मुख्यालय भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. बैठक में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, पार्षद अशोक पाल, शिव कुमार यादव, मौसमी कुमारी, महावीर पासी, विनायक गुप्ता आदि पार्षद उपस्थित थे.