ट्रिपल हत्याकांड में भैरवनाथ गया जेल

बरवाअड्डा. बड़ा जमुआ न्यू कॉलोनी में पत्नी और मासूम पुत्र व पुत्री की हत्या में आरोपित भैरव नाथ शर्मा को बरवाअड्डा पुलिस मंगलवार को बोकारो जेनरल अस्पताल से गिरफ्तार कर बरवाअड्डा थाना लायी. पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया. डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने बताया कि भैरव को पुलिस जल्द रिमांड पर लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 10:29 AM
बरवाअड्डा. बड़ा जमुआ न्यू कॉलोनी में पत्नी और मासूम पुत्र व पुत्री की हत्या में आरोपित भैरव नाथ शर्मा को बरवाअड्डा पुलिस मंगलवार को बोकारो जेनरल अस्पताल से गिरफ्तार कर बरवाअड्डा थाना लायी. पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया. डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने बताया कि भैरव को पुलिस जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके.

विदित हो कि तीन अक्तूबर को देर रात भैरव घटना को अंजाम दे फरार हो गया था. 10 दिन बाद वह अपने चंदनकियारी स्थित गांव आया था. उसने अपने सुसाइड नोट में तीनों की हत्या का अपराध स्वीकार करते हुए जहर खा लिया था. परिजनों ने उसे बीजीएच में भर्ती करा दिया. उसे बचा लिया गया.