पंजनिया एवं अंबाडीह गांव के लोग भिड़े, तनाव
बरवाअड्डा. मरिचो पंचायत के अंबाडीह एवं पंजनियां गांव में दुष्कर्म के एक मामले को लेकर दो समुदाय के लोगों में तनाव हो गया है. घटना के बाद दोनों पक्ष के दर्जनों लोग बरवाअड्डा थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करायी. पंजनियां गांव की एक महिला ने थाना में आवेदन देकर अंबाडीह गांव के सुनील रजवार […]
वहीं आरोपी सुनील के चाचा सुरेश चंद्र रजवार ने थाना में आवेदन देकर पंजनिया गांव के एक व्यक्ति पर साजिश के तहत परिजनों को फंसाने का आरोप लगाया है. थाना में दिये आवेदन में सुरेश ने कहा है कि मामले को लेकर गांव में पंचायती हो रही थी. इस दौरान पंजनिया गांव के कुछ लोगों ने मेरे एवं गांववालों के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली–गलौज एवं मारपीट की. साजिश के तहत भतीजे पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाया गया है. मेरा भतीजा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसका इलाज रांची में चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के लोग थाना में जमे हुए थे. पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज करने की प्रकिया कर रही थी.
इसके बाद एक पक्ष के लोगों के द्वारा लड़के पक्ष के परिजनों की पिटाई कर दी गयी. इसके बाद मामला बिगड़ गया और लोग उठकर चले गये. बुधवार की सुबह एक बार फिर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. जिसके बाद मामला बिगड़ते देख मुखिया ने पुलिस को सूचना दी.