त्योहार: दिवाली की खरीदारी में मशगूल शहर, आज भी दिन में सजेगा बाजार, दिन में रौनक, रात को बारिश

धनबाद. सारा शहर प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारी में लगा हुआ है. बुधवार को भी लोगों ने जम कर खरीदारी की. धनतेरस के बाद भी बाजार में भारी भीड़ थी. हालांकि रात साढ़े सात बजे के लगभग बारिश होने के कारण बाजार कुछ देर के लिए ठहर गया. जैसे ही बारिश थमी फिर से खरीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 9:59 AM
धनबाद. सारा शहर प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारी में लगा हुआ है. बुधवार को भी लोगों ने जम कर खरीदारी की. धनतेरस के बाद भी बाजार में भारी भीड़ थी. हालांकि रात साढ़े सात बजे के लगभग बारिश होने के कारण बाजार कुछ देर के लिए ठहर गया. जैसे ही बारिश थमी फिर से खरीदारी के लिए लोग जुटने लगे. लोगों ने मिट्टी के बने मां लक्ष्मी व श्रीगणेश की प्रतिमा की खरीदारी पर अधिक जोर दिया. इसके अलावा पूजन सामग्री, घर सजाने के लिए लाइट्स, रंगोली बनाने के लिए रंग-गुलाल आदि खरीदे गये. मनिहारी की दुकानों आदि में भी महिलाओं व बच्चों की भीड़ दिखी. कपड़ा दुकानों पर भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा.

शहर के मुख्य बाजार हीरापुर, बैंक मोड़, पुराना बाजार, सरायढेला सहित अन्य बाजारों में पूरे दिन भीड़ रही. लोगों ने एक-दूसरे को गिफ्ट देने के लिए मिठाइयों व चॉकलेट्स को पैक कराया. पटाखा के लिए देर रात तक डीएवी एवं जिला परिषद मैदान में भारी भीड़ रही. गुरुवार को दिन में भी बाजार सकता है और जमकर खरीदारी होती है.

आज भी हो सकती है बारिश : पं बंगाल क्षेत्र में निम्न दबाव के कारण गुरुवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल सक्रिय हैं और गुरुवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. विदित हो कि दुर्गा पूजा में भी अष्टमी और नवमी को बारिश होने से पूजा का मजा किरकिरा हो गया था.

Next Article

Exit mobile version