छठ पर धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 21 व 28 को
धनबाद : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर धनबाद से सीतामढ़ी और सीतामढ़ी से धनबाद के लिए ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 03327 शाम को धनबाद से 21 व 28 अक्तूबर को सीतामढ़ी के लिए जबकि ट्रेन संख्या 03328 सीतामढ़ी से 22 व 29 अक्तूबर को पूर्वाह्न में धनबाद के लिए खुलेगी. छठ का […]
धनबाद : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर धनबाद से सीतामढ़ी और सीतामढ़ी से धनबाद के लिए ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 03327 शाम को धनबाद से 21 व 28 अक्तूबर को सीतामढ़ी के लिए जबकि ट्रेन संख्या 03328 सीतामढ़ी से 22 व 29 अक्तूबर को पूर्वाह्न में धनबाद के लिए खुलेगी. छठ का पहला अर्घ्य 26 अक्तूबर को है. इससे उत्तर बिहार जानेवाले यात्रियों को राहत मिलेगी. ट्रेन कुल चार खेप चलेगी. 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के बंद हो जाने के बाद बिहार की कई ट्रेनों का परिचालन भी धनबाद होकर स्थगित हो गया है. इससे धनबाद के लोगों को परेशानी हो रही है.
सुबह 7.05 पर पहुंचेगी सीतामढ़ी
: धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन शाम 19.45 बजे खुलेगी और बराकर 20.25 बजे, चित्तरंजन 21.20 बजे, मधुपुर 22.15 बजे, जसीडीह 23.05 बजे, झाझा 23.50, किऊल 00.50 बजे, बरौनी 02.40 बजे, बछवाड़ा 03.22 बजे, दलसिंहसराय 03.36 बजे, समस्तीपुर 04.03 बजे, लहरियासराय 05.05 बजे, दरभंगा 05.20 बजे, कमतौल 05.55 बजे, जनकपुर रोड 06.20 बजे और सीतामढ़ी सुबह 07.05 बजे पहुंचेगी.
सीतामढ़ी से पूर्वाह्न 9.30 में खुलेगी : सीतामढ़ी-धनबाद स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से पूर्वाह्न 09.30 बजे खुलेगी. जनकपुर रोड 09.50 बजे, कमतौल 10.15 बजे, दरभंगा 11.05 बजे, लहरियासराय 11.20 बजे, समस्तीपुर 12.35 बजे, दलसिंहसराय 12.58 बजे, बछवाड़ा 13.13 बजे, बरौनी 13.50 बजे, किऊल 17.03 बजे, झाझा 18.55 बजे, जसीडीह 19.35 बजे, मधुपुर 20.05 बजे, चित्तरंजन 20.45 बजे, बराकर 21.48 बजे व धनबाद रात्रि 22.55 बजे पहुंचेगी.
कुल 18 बोगी होगी : ट्रेन में एक सकेंड एसी, एक थर्ड एसी, सात स्लीपर, सात साधारण कोच के साथ कुल 18 बोगी होगी.
बिहार जानेवाली अन्य ट्रेनों में भी कोच बढ़ेंगे
छठ महापर्व को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. ट्रेन अप व डाउन में दो-दो ट्रिप चलेगी. छठ के दौरान ट्रेन में उमड़ने वाली भीड़ और रिजर्वेशन वेटिंग के आधार पर गंगा दामोदर और धनबाद पटना इंटरसिटी में भी कोच बढ़ाये जायेंगे.
आशीष कुमार, सीनियर डीसीएम, धनबाद रेल मंडल