वार्ड ब्वॉय, नर्स ने कराया प्रसव चिकित्सकों ने नहीं ली सुधि पीएमसीएच
धैया लाहबनी निवासी महिला ने लगाया आरोप ढाई घंटे लेबर रूम में रही, मृत बच्चे को दिया जन्म धनबाद : पीएमसीएच में भर्ती धैया लाहबनी निवासी हरेंद्र झा की पत्नी ज्योति झा (21) ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पिछले नौ माह से वह पीएमसीएच के चिकित्सकों से […]
धैया लाहबनी निवासी महिला ने लगाया आरोप
ढाई घंटे लेबर रूम में रही, मृत बच्चे को दिया जन्म
धनबाद : पीएमसीएच में भर्ती धैया लाहबनी निवासी हरेंद्र झा की पत्नी ज्योति झा (21) ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पिछले नौ माह से वह पीएमसीएच के चिकित्सकों से इलाज करा रही थी. 17 अक्तूबर को प्रसव के लिए परिजनों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसी दिन शाम छह बजे उसे लेबर रूम ले जाया गया. ज्योति ने बताया उसका प्रसव चिकित्सक के बजाय लेबर वार्ड ब्वॉय व नर्स ने कराया. करीब साढ़े आठ बजे उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी, बावजूद चिकित्सकों ने उसकी सुधि नहीं ली.
लापरवाही का मामला नहीं है़ संबंधित डॉक्टर से जानकारी ले रहे हैं. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. महिला की स्थिति पर चिकित्सक नजर रखे हुए हैं.
डॉ विकास राणा, प्रवक्ता, पीएमसीएच