धनबाद : एक नवंबर को कोल इंडिया स्थापना दिवस पर बीसीसीएल के कर्मचारियों को पदोन्नति मिलने की उम्मीद अब कम हो गयी. कारण वित्तीय वर्ष 2017-18 का छह महीने से अधिक का समय बीतने के बावजूद अबतक मैन पावर बजट पास नहीं हो सका है. ऐसे में बहुत से कर्मचारियों की पदोन्नति में अवरोध पैदा हो गया है. स्थापना दिवस में भी अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में कंपनी के कर्मचारियों तथा यूनियन प्रतिनिधियों में रोष है. जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के कोयला भवन शाखा सचिव अरुण प्रकाश पांडेय ने निदेशक (कार्मिक) को पत्र लिख कर मैन पावर बजट अविलंब पास कराने की मांग की है,
ताकि कर्मियों को समय पर पदोन्नति मिल सके.

