मैन पावर बजट पास नहीं होने से कर्मचारियों में रोष

धनबाद : एक नवंबर को कोल इंडिया स्थापना दिवस पर बीसीसीएल के कर्मचारियों को पदोन्नति मिलने की उम्मीद अब कम हो गयी. कारण वित्तीय वर्ष 2017-18 का छह महीने से अधिक का समय बीतने के बावजूद अबतक मैन पावर बजट पास नहीं हो सका है. ऐसे में बहुत से कर्मचारियों की पदोन्नति में अवरोध पैदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 5:49 AM

धनबाद : एक नवंबर को कोल इंडिया स्थापना दिवस पर बीसीसीएल के कर्मचारियों को पदोन्नति मिलने की उम्मीद अब कम हो गयी. कारण वित्तीय वर्ष 2017-18 का छह महीने से अधिक का समय बीतने के बावजूद अबतक मैन पावर बजट पास नहीं हो सका है. ऐसे में बहुत से कर्मचारियों की पदोन्नति में अवरोध पैदा हो गया है. स्थापना दिवस में भी अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में कंपनी के कर्मचारियों तथा यूनियन प्रतिनिधियों में रोष है. जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के कोयला भवन शाखा सचिव अरुण प्रकाश पांडेय ने निदेशक (कार्मिक) को पत्र लिख कर मैन पावर बजट अविलंब पास कराने की मांग की है,

ताकि कर्मियों को समय पर पदोन्नति मिल सके.

एक नवंबर से लागू होगी पदोन्नति : बीसीसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक (आइआर) उत्तम आइच ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष का मैनपावर बजट अागामी बोर्ड की मीटिंग में पास हो जायेगा. इसके लिए एजेंडा भी पास हो गया है. जहां तक कर्मियों को पदोन्नति देने की बात है तो उसमें समय लग सकता है. हालांकि पदोन्नति एक नवंबर से ही लागू की जायेगी.