रैयती जमीन पर धर्मस्थल बनाने का किया विरोध पीड़ित ने आज से अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

धनबाद : पांडरपाला के महतो टोला निवासी हराधन महतो ने उनकी खतियानी जमीन पर जबरन धर्मस्थल बनाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने न्याय के लिए 21 अक्तूबर (शनिवार) से रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है. श्री महतो के अनुसार उनकी जमीन पर जबरन धर्मस्थल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 5:52 AM

धनबाद : पांडरपाला के महतो टोला निवासी हराधन महतो ने उनकी खतियानी जमीन पर जबरन धर्मस्थल बनाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने न्याय के लिए 21 अक्तूबर (शनिवार) से रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है. श्री महतो के अनुसार उनकी जमीन पर जबरन धर्मस्थल का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए वह भूली थाना से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं. कहीं से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

अनशन पर हराधन महतो के पुत्र मणिलाल महतो बैठेंगे. दावा किया कि उक्त जमीन उनके दादा स्व़ भदरू महतो के नाम से है. उक्त जमीन पर 30 सितंबर को एक पक्ष द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया था. उसी दिन इसकी लिखित सूचना भूली ओपी को दी थी. साथ ही वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को भी. श्री महतो के अनुसार वर्ष 2014 में उक्त जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते थे. रोकने पर उनके पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया था. कांड संख्या 1046/2014 लंबित है.

आज सीओ, ओसी करेंगे जांच : एसडीएम
एसडीएम अनन्य मित्तल ने कहा है कि इस मामले में 21 अक्तूबर को धनबाद के सीओ तथा भूली थाना प्रभारी घटनास्थल पर जा कर जांच करेंगे. दोनों पक्षों के कागजात देख कर कार्रवाई की जायेगी. भूख हड़ताल नहीं करने का भी आग्रह किया गया है.