बड़ा बाबू के बैंक खाते से हजारों की फर्जी निकासी

धनबाद : आरपीएफ कमांडेंट के ऑफिस के मुख्य कार्यालय अधीक्षक ब्रज किशोर सिंह के बैंक खाते से 51 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी है. मामले में धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. कार्यालय अधीक्षक 12 अक्तूबर को सरकारी कार्य से इलाहाबाद गये थे. इसी दौरान वह एक हजार रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 5:53 AM

धनबाद : आरपीएफ कमांडेंट के ऑफिस के मुख्य कार्यालय अधीक्षक ब्रज किशोर सिंह के बैंक खाते से 51 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी है. मामले में धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. कार्यालय अधीक्षक 12 अक्तूबर को सरकारी कार्य से इलाहाबाद गये थे. इसी दौरान वह एक हजार रुपये की निकासी एटीएम से की. मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते में 15 हजार 633 रुपये शेष बचा है. खाते में 70 हजार रुपये होने चाहिए था. धनबाद आकर खाता चेक कराने पर पता चला कि 23 अक्तूबर ने 10 नवंबर तक किश्तों में खाते से राशि निकासी की गयी है. खाते से 15 हजार रुपये की अलग-अलग तिथि में निकासी की सूचना कभी मोबाइल पर नहीं आयी.