महिमा हमलाकांड में नहीं हो सका आरोप गठन

धनबाद: फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी हमलाकांड की सुनवाई मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत में हुई. अदालत ने आरोपियों को 28 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया. सुनवाई के वक्त देवेंद्र सिंह,रिंकू शर्मा व रंजीत कुमार सिंह हाजिर थे. वहीं संजय सिंह,रमेश कुमार सिंह,रामाधीर सिंह,संजीव सिंह,मनीष सिंह व करीम अंसारी गैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 10:02 AM

धनबाद: फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी हमलाकांड की सुनवाई मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत में हुई. अदालत ने आरोपियों को 28 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया. सुनवाई के वक्त देवेंद्र सिंह,रिंकू शर्मा व रंजीत कुमार सिंह हाजिर थे. वहीं संजय सिंह,रमेश कुमार सिंह,रामाधीर सिंह,संजीव सिंह,मनीष सिंह व करीम अंसारी गैर हाजिर थे.

गैर हाजिर आरोपियों के कारण आरोप का गठन नहीं हो सका. 23 नवंबर 11 को झरिया कतरास मोड जेपी चौक के समीप कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश सिंह (अब दिवंगत) के रोड शो के वक्त महिला चौधरी के काफिले पर भाजपा समर्थकों ने हमला बोल दिया था. संजय सिंह हत्याकांड : कोल व्यवसायी संजय सिंह हत्याकांड में मंगलवार को यूपी के एमएलसी रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह एडीजे तृतीय अशोक कुमार पाठक की अदालत में हाजिर नहीं हुए. उनकी ओर से दंप्रसं की धारा 317 के तहत आवेदन दाखिल किया गया.

27 मई 96 को एसपी कोठी धनबाद के समीप संजय की हत्या गोली मार कर दी गयी थी. घटना के बाद मृतक के बहनोई कृष्णा सिंह के फर्द बयान के आधार पर धनबाद सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई.

Next Article

Exit mobile version