तीन महीने में सुधरेगी निरसा में बिजली व्यवस्था
धनबाद: निरसा क्षेत्र में बिजली की समस्याएं अगले तीन माह में दूर कर दी जायेंगी. इसके लिए आधारभूत संरचनाएं दुरुस्त की जा रही हैं. उक्त बातें सोमवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम धनबाद क्षेत्र के जीएम सुभाष सिंह ने भाजपा नेताओं से कही. आज भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र के नेतृत्व […]
इसमें निरसा अंचल में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, निरसा अंचल के सभी ट्रांसफाॅर्मरों में ए-बी स्विच लगाने, एक मेंटेनेंस वाहन की व्यवस्था करने, तार- पोल विस्तारीकरण में तेजी लाने, जर्जर तार एवं पोल बदलने, बेनागड़िया सबस्टेशन का निर्माण जल्द शुरू करने, केलियासोल सब स्टेशन का उद्घाटन कराने की मांग शामिल हैं.
वार्ता में कई बिंदुओं पर सहमति बनी. इसमें निरसा अंचल के शहरी क्षेत्र के सभी ट्रांसफाॅर्मरों में एबी स्विच लगाने, मेंटेनेंस वाहन की व्यवस्था नवंबर से करने, निरसा अंचल में एक हजार ट्रांसफाॅर्मर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एक साल के अंदर लगाना शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व जिप सदस्य मन्नू तिवारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शिव कुमार दारूका, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक गुप्ता, मधुरेंद्र गोस्वामी, रंजीत मोदी सहित कई नेता शामिल थे.