डीएसपी ने की मारपीट मामले की जांच

केंदुआ: पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) नवल शर्मा ने बुधवार को केंदुआडीह थाना कांड संख्या 139/17 व 140/17 की जांच बीएनआर नेपाली धौड़ा घटनास्थल पहुंच कर की. उन्होंने आसपास रहनेवाले लोगों से पूछताछ की. मौके पर केंदुआडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर संजय कुमार, एएसआइ रामप्यारे सिंह, बुधवा उरांव, साहेबलाल मुर्मू सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे. इससे पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 8:37 AM
केंदुआ: पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) नवल शर्मा ने बुधवार को केंदुआडीह थाना कांड संख्या 139/17 व 140/17 की जांच बीएनआर नेपाली धौड़ा घटनास्थल पहुंच कर की. उन्होंने आसपास रहनेवाले लोगों से पूछताछ की. मौके पर केंदुआडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर संजय कुमार, एएसआइ रामप्यारे सिंह, बुधवा उरांव, साहेबलाल मुर्मू सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे. इससे पूर्व डीएसपी ने केंदुआडीह थाना में दोनों पक्ष से की गयी शिकायत के संंबंध में केंदुआडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित केस के आइओ से जानकारी ली.
क्या है मामला : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बीएनआर नेपाली धौड़ा निवासी मनोहर पासवान को बीते सितंबर माह में बीएनआर नेपाली धौड़ा के समीप मारपीट कर जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जाने को लेकर मनोहर के भाई मनोज पासवान ने जमसं नेता गया सिंह, पार्षद शैलेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, विश्व विजय सिंह, अमर सिंह(सभी गोपालीचक झरिया थाना क्षेत्र), महेश पासवान, राजू पासवान, वासदेव पासवान, डिंपल सिंह( बीएनआर लाइन पार), राजकुमार पासवान, सत्यनारायण पासवान (नया धौड़ा निवासी), योगेश सिंह उर्फ पुटुस सदाब अंसारी सहित 20/25 अज्ञात लोगों के ऊपर आरोप लगाते हुए केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज कराया था. जबकि गोपालीचक निवासी विश्व विजय सिंह ने मनोहर पासवान सहित 3/4 अज्ञात लोगों के खिलाफ जबरन रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज कराया था. केंदुआडीह पुलिस ने मनोहर को पीएमसीएच में भर्ती करा दिया था. मनोहर का बायां हाथ टूट गया था आैर सिर पर चोट आयी थी.

केंदुआडीह पुलिस घायल मनोहर पासवान का इलाज पीएमसीएच में अपनी निगरानी में करा रही है. केंदुआडीह पुलिस ने दोनों ओर से की गयी शिकायत की जांच बारीकी से कर रही है. कई स्थानीय लोगों व महिलाओं ने मनोहर पासवान के साथ मारपीट होने व गाड़ी में जबरन बैठा ले जाने से संबंधित बातें पुलिस पदाधिकारियों को बतायी.
एसएसपी से किया दोषमुक्त करने का आग्रह
पूर्व विधायक कुंती सिंह ने एस कांड संख्या 139 /17 के आरोपित राजकुमार पासवान, मो. सादाब, सत्यनारायण पासवान को दोषमुक्त करने को लेकर पांच अक्तूबर 2017 को जमसं समर्थित मजदूरों ने एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र दे न्याय की गुहार लगायी थी. झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह ने भी नौ अक्तूबर को एसएसपी को पत्र लिख कर मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर आरोपितों को दोषमुक्त करने का आग्रह किया था.

Next Article

Exit mobile version