पंजाबी परिवार भी कर रहा महापर्व छठ

धनबाद. आस्था का महापर्व अब बिहार और उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं रहा, अब तो कई जाति और संप्रदाय के लोग भी छठ कर रहे हैं. सरायढेला स्थित पर्ल एग्जोटिका अपार्टमेंट में रहने वाले पंजाबी समुदाय के लोग भी छठ पर्व पूरी श्रद्धा व भक्ति से कर रहे हैं. सिर्फ घर की महिलाएं ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 8:40 AM
धनबाद. आस्था का महापर्व अब बिहार और उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं रहा, अब तो कई जाति और संप्रदाय के लोग भी छठ कर रहे हैं. सरायढेला स्थित पर्ल एग्जोटिका अपार्टमेंट में रहने वाले पंजाबी समुदाय के लोग भी छठ पर्व पूरी श्रद्धा व भक्ति से कर रहे हैं. सिर्फ घर की महिलाएं ही नहीं पुरुष भी छठ कर रहे हैं. इन व्रतियों का अपार्टमेंट आैर पूरी कॉलोनी के लोग सहयोग कर रहे हैं.
पहला साल है, अब आगे भी है करना: अपार्टमेंट में रहने वाली रवि भाटिया की पत्नी अनामिका भाटिया पहली बार छठ व्रत कर रही हैं. उन्होंने बुधवार को खरना की. गुरुवार को पहला अर्घ्य और शुक्रवार को दूसरा अर्घ्य अपने अपार्टमेंट की छत पर देंगी. अनामिका ने बताया कि पिछले कई सालों से छठ व्रत करने वाली महिलाओं को देख रही थी. उस समय से ही छठ व्रत करने की इच्छा हुई और छठी मइया की कृपा से पर्व कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी. अपार्टमेंट में रहने वाले सभी महिला और पुरुष छठ के एक-एक दिन की विधि विधान बता रहे हैं.
प्रोफेसर भाई व देवर भी कर रहे हैं व्रत: अनामिका ने बताया कि उसका भाई अखिलेश भाटिया बीएचयू, वाराणसी में प्रोफेसर है. जब मैंने उसे छठ व्रत करने के बारे में बतायी तो वह भी व्रत करने के लिए तैयार हो गया. मेरा देवर विक्रम भाटिया भी मेरे साथ छठ कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version