झामुमो ने ऊर्जा जीएम को गुलाब फूल भेंट किया
धनबाद. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली की मांग को लेकर झामुमो की महानगर कमेटी के देबू महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह को गुलाब भेंट किया. श्री महतो ने दुर्गा पूजा एवं दीपावली जैसे पर्व पर भी 24 घंटे बिजली नहीं देने […]
धनबाद. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली की मांग को लेकर झामुमो की महानगर कमेटी के देबू महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह को गुलाब भेंट किया.
श्री महतो ने दुर्गा पूजा एवं दीपावली जैसे पर्व पर भी 24 घंटे बिजली नहीं देने के लिए धन्यवाद दिया तथा छठ पर्व में भी ऐसी व्यवस्था बनाये रखने की मांग की. उन्होंने कहा कि चार से छह माह से बिजली बिल नहीं आ रहा है. कहीं बिल आ भी रहा है तो इतनी गड़बड़ी आ रही है कि लोग विभागीय कार्यालय में चक्कर लगाकर थक जा रहे हैं.
उन्होंने छह माह का बिल माफ करने और टुंडी, पलमा और मनियाडीह में बिजली आपूर्ति में सुधार करने की भी मांग की. प्रतिनिधिमंडल में भोला नाथ मंडल, नारायण महतो, शंकर महतो, महादेव मंडल, कालू साव, चांद कुमार, अविनाश टुडू, मनोज यादव, विजय टुडू, सुवीर कुमार और दीनानाथ साव भी मौजूद थे.