भाजपा शासित राज्यों में गो हत्या पशु धन तस्करी पर रोक : सांसद

बस्ताकोला: श्री झरिया धनबाद गोशाला बस्ताकोला का 97वां वार्षिक अधिवेशन सह दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला की शुरुआत शनिवार को गो पूजन के साथ हुई. गोशाला प्रांगण में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में सांसद पीएन सिंह ने कहा कि भारत माता की आत्मा गो माता में बसी है. गो माता नहीं रही तो भारत आत्मा विहीन हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 9:43 AM
बस्ताकोला: श्री झरिया धनबाद गोशाला बस्ताकोला का 97वां वार्षिक अधिवेशन सह दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला की शुरुआत शनिवार को गो पूजन के साथ हुई. गोशाला प्रांगण में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में सांसद पीएन सिंह ने कहा कि भारत माता की आत्मा गो माता में बसी है. गो माता नहीं रही तो भारत आत्मा विहीन हो जायेगी. ऐसे देश में गो हत्या कैसे संभव है.

भाजपा शासित राज्यों में गो हत्या, पशु धन तस्करी पर रोक लगायी गयी है. गो रक्षा में अगर हम सफल रहे तो भारत की रक्षा में सफल रहेंगे. उन्होंने गोशाला को एक ट्रैक्टर देने की घोषणा की.

ये थे मौजूद : गोशाला कमेटी के शंभुनाथ अग्रवाल, नाथुमल जी शर्मा, जयप्रकाश देवरालिया, शिवकुमार खेमका, हरिप्रकाश लाटा, पार्षद गौरी देवी ने लोगों से गो सेवा व गोशाला के उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया. मौके पर द्वारका प्रसाद गोयनका, कैलाश चंद्र पोद्दार , रामप्रसाद कटेसरिया, महेंद्र अग्रवाल, सत्य नारायण भोजगढ़िया, अरुण बंसल, प्रमोद जालूका, शारदा सिंह, हरेराम गुप्ता, जगदीश तुलस्यान, प्रकाश शर्मा, अरुण झुनझुनवाला आदि थे.
गौ सेवा भारतीय संस्कृति की पहचान : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि गौ सेवा भारतीय संस्कृति की पहचान है. गोबर के लेपन मात्र से जब तन मन के साथ जमीन पवित्र व स्वच्छ हो जाता है. उन्होंने युवा पीढ़ी से गो सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की. गोशाला श्मशान घाट के लिए राज्य सरकार द्वारा भी योजना को अंतिम रूप देने की बात कही. पूर्व विधायक कुंती देवी ने कहा कि हमेशा मेरा परिवार गोशाला की सेवा में तत्पर रहा है. अगर सभी का आशीर्वाद रहा तो अगले वर्ष अधिवेशन में झरिया विधायक संजीव सिंह गोशाला पहुंचकर अपनी घोषणा करेंगे. कार्यक्रम से पूर्व गोशाला कमेटी के सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों को बुके व बैंच देकर सम्मानित किया. सचिव मुरलीधर पोद्दार ने गोशाला के वार्षिक आय व्यय खर्च की सूची पढ़कर उपस्थित सदस्यों को ब्योरा दिया.
स्कूली छात्र-छात्राओं ने बांधा समां
अधिवेशन के दौरान बालिका विद्या मंदिर झरिया व मारवाड़ी विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मनमोह लिया. चमचम चमके मेरी चुनरी…, होलो होलो रे राधा का कंगना…, मेरे पीया डरता है देखो मेरा जिया…, करे कृष्ण राधा के संग रास…., पर बच्चों ने दर्शकों की तालियां बटोरी.
मेला में महिला व बच्चों की उमड़ी भीड़
दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला के पहले दिन झूला, चाट पकौड़ी, सिंदूर लहटी मनिहारी व घरेलू सामानों की दुकानों पर महिला व बच्चों की भीड़ जुटी रही.

Next Article

Exit mobile version