डीटीओ ने अभियान चला उतारवाये 22 गाड़ियों के काले शीशे

धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज साह ने शनिवार को स्टील गेट में अभियान चला कर गाड़ियों के काले शीशे, राजनीतिक दलों और पुलिस के बोर्ड हटवाये. इस दौरान शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म नोच डाले गये. अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक चले इस अभियान में 22 गाड़ियों के काले शीशे हटवाये गये. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 9:45 AM
धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज साह ने शनिवार को स्टील गेट में अभियान चला कर गाड़ियों के काले शीशे, राजनीतिक दलों और पुलिस के बोर्ड हटवाये. इस दौरान शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म नोच डाले गये. अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक चले इस अभियान में 22 गाड़ियों के काले शीशे हटवाये गये. जबकि आठ गाड़ियों के बोर्ड हटाये गये. इसमें एक बोर्ड सांसद प्रतिनिधि का था. डीटीओ पंकज साह ने बताया कि चार गाड़ियां बंगाल नंबर की मिली जो बिना परमिट के शहर में चल रही थी.

एेसी गाड़ियों से कुल चालीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. डीटीओ ने बताया कि गाड़ी में काले शीशे का लाभ अक्सर अपराधी लेते हैं. ऐसी ही गाड़ियों से किडनैपिंग जैसे खतरनाक अपराध होते हैं. बताया कि अभियान अभी लगातार चलाये जायेंगे.

पार्टी और पुलिस का बोर्ड हटवाया
अभियान में गाड़ी से उतारे गये बोर्ड राजनीतिक पार्टी और पुलिस के थे. गाड़ियों में पार्टी और पदों के नाम लिखे थे. एक-दो गाड़ी में पुलिस का साइन बोर्ड लगा हुआ था. पश्चिम बंगाल नंबर की गाड़ी में तो प्रेस का बोर्ड लगा हुआ था. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी पर इस तरह का बोर्ड लगाकर चलना गैरकानूनी है.

Next Article

Exit mobile version