कोयला मजदूरों का 10वां वेतन समझौता: नयी दर से मिलेगी अक्तूबर की सैलरी

बेरमो: देश के सार्वजिनक प्रतिष्ठान कोयला उद्योग के करीब सवा तीन लाख कोयला मजदूरों के संपन्न दसवें वेतन समझौता पर शनिवार को कोल इंडिया बोर्ड की बैठक में अंतिम मुहर लग गयी. संभवत: रविवार को इसका क्रियान्वयन आदेश जारी हो सकता है. दसवां वेतन समझौता को कोल इंडिया बोर्ड की मुहर लग जाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 10:17 AM
बेरमो: देश के सार्वजिनक प्रतिष्ठान कोयला उद्योग के करीब सवा तीन लाख कोयला मजदूरों के संपन्न दसवें वेतन समझौता पर शनिवार को कोल इंडिया बोर्ड की बैठक में अंतिम मुहर लग गयी. संभवत: रविवार को इसका क्रियान्वयन आदेश जारी हो सकता है. दसवां वेतन समझौता को कोल इंडिया बोर्ड की मुहर लग जाने के बाद कोलकर्मियों का अक्तूबर माह का वेतन नयी दर से नवंबर में भुगतान किया जायेगा.
इनकी थी सहभागिता : प्रबंधकीय सूत्रों की मानें तो कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों ने पहले ही अपने एरिया प्रबंधन को वेतन समझौता से संबंधित फिक्सेशन चार्ट बनाने का आदेश जारी कर दिया था. शनिवार की बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन गोपाल सिंह ने की. बैठक में कोयला सचिव, कोल इंडिया के डायरेक्टर पर्नसल, डायरेक्टर टेक्निकल, डायरेक्टर फाइनेंस, निदेशक मार्केटिंग के अलावा रेलवे के भी अधिकारी मौजूद थे.
मालूम हो कि कोलकर्मियों का दसवां वेतन समझौता पर गत 10 अक्तूबर को हस्ताक्षर हुआ था. इसमें एटक, बीएमएस व सीटू ने हस्ताक्षर किया था, जबकि एचएमएस ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किया था. इंटक कोर्ट के आदेश से फिलहाल जेबीसीसीआइ से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version