11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका कंपनी के प्रतिनिधि पर किया हमला, फायरिंग, 32 हजार लूटे

तेतुलमारी: वार्ड संख्या चार के वेस्ट मुदीडीह पाल नगर में लगभग 28 लाख की लागत से विवाह मंडप का कार्य करवा रही ठेका कंपनी के प्रतिनिधि तेतुलमारी स्टेशन रोड निवासी रामाशंकर सिंह पर सोमवार को सूरज सिंह के गुर्गों ने हमला बोल दिया. रंगदारी के पैसे नहीं देने पर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया […]

तेतुलमारी: वार्ड संख्या चार के वेस्ट मुदीडीह पाल नगर में लगभग 28 लाख की लागत से विवाह मंडप का कार्य करवा रही ठेका कंपनी के प्रतिनिधि तेतुलमारी स्टेशन रोड निवासी रामाशंकर सिंह पर सोमवार को सूरज सिंह के गुर्गों ने हमला बोल दिया. रंगदारी के पैसे नहीं देने पर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया तथा हवाई फायरिंग की. धनबाद नगर निगम विवाह मंडप बनवा रहा है.

ठेका कंपनी के प्रतिनिधि पर रंगदारी के लिए हमला होने की खबर मिलते ही पुलिस रेस हो गयी. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, गुर्गे भाग चुके थे. घायलावस्था में रामाशंकर सिंह को तेतुलमारी थाना लाया गया. यहां पुलिस ने इंज्यूरी काट रामाशंकर को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

विरोध करने पर किया प्रहार : पुलिस ने रामाशंकर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. कहा है कि वह सोमवार की सुबह 10.45 बजे जेके इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर से कार्य करवा रहे थे. इसी दौरान सूरज सिंह गिरोह के राहुल नोनिया उर्फ अंडा तथा वेस्ट मुदीडीह निवासी सुनील पासी विवाह मंडप निर्माण स्थल पर पहुंचे. दोनों ने रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की और कहा कि वे दाेनों सूरज सिंह गिरोह के आदमी हैं. 50 हजार रुपया रंगदारी देनी होगी. कहा कि तुम ठेकेदारी लिये हो. जब रामाशंकर ने पैसे देने से इंकार किया, तो अपराधी रिवाल्वर की बट से उसपर वार करने लगे. उनकी बायीं आंख के नीचे चोट आयी है. हाॅकी स्टिक से भी प्रहार किया गया. रामाशंकर घायल हो गये. बाद में दोनों अपराधी 32 हजार रुपये लूट कर भाग निकले. हल्ला होने पर दोनों ने रिवाल्वर का भय दिखाया. जांच चल रही है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा तथा कार्रवाई की जायेगी.

इम्तयाज अहसन, थानेदार, तेतुलमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें