सुबह साढ़े सात बजे जिला परिषद मैदान से गोल्फ ग्राउंड तक एकता दौड़ होगी. इसमें सरकारी अधिकारियों, कर्मियों के अलावा आम जन भी शामिल होंगे. पूर्वाह्न 11 बजे समाहरणालय सभागार एवं जिला स्तरीय सभी कार्यालयों में सतर्कता की शपथ दिलायी जायेगी. अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी शपथ ग्रहण समारोह होगा. बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में अखंड भारत में सरदार बल्लभ भाई पटेल की भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. अपराह्न चार बजे से शहर में मार्च पास्ट किया जायेगा. जिसमें पुलिस, जैप, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ तथा एनसीसी के जवान शामिल होंगे. रेड क्रास सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जायेगा.
Advertisement
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज दौड़ेगा धनबाद
धनबाद : देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिले में एकता दौड़ का भी आयोजन होगा. सोमवार को उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 31 अक्तूबर को आहूत कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की गयी. मुख्य समारोह जिला प्रशासन […]
धनबाद : देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिले में एकता दौड़ का भी आयोजन होगा. सोमवार को उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 31 अक्तूबर को आहूत कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की गयी. मुख्य समारोह जिला प्रशासन की ओर से एकता दौड़ के रूप में होगा.
केंद्र सरकार के दफ्तरों में भी होगा कार्यक्रम
31 अक्तूबर को सिंफर की ओर से भी दौड़ का आयोजन होगा. यह दौड़ सिंफर एक नंबर गेट से कंबाइंड बिल्डिंग तथा वापस सिंफर परिसर तक होगी. रेलवे की ओर से भी दौड़ आयोजित की जायेगी. सभी रेल कर्मी, अधिकारी सतर्कता की शपथ भी लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement