राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज दौड़ेगा धनबाद

धनबाद : देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिले में एकता दौड़ का भी आयोजन होगा. सोमवार को उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 31 अक्तूबर को आहूत कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की गयी. मुख्य समारोह जिला प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 9:08 AM
धनबाद : देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिले में एकता दौड़ का भी आयोजन होगा. सोमवार को उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 31 अक्तूबर को आहूत कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की गयी. मुख्य समारोह जिला प्रशासन की ओर से एकता दौड़ के रूप में होगा.

सुबह साढ़े सात बजे जिला परिषद मैदान से गोल्फ ग्राउंड तक एकता दौड़ होगी. इसमें सरकारी अधिकारियों, कर्मियों के अलावा आम जन भी शामिल होंगे. पूर्वाह्न 11 बजे समाहरणालय सभागार एवं जिला स्तरीय सभी कार्यालयों में सतर्कता की शपथ दिलायी जायेगी. अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी शपथ ग्रहण समारोह होगा. बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में अखंड भारत में सरदार बल्लभ भाई पटेल की भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. अपराह्न चार बजे से शहर में मार्च पास्ट किया जायेगा. जिसमें पुलिस, जैप, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ तथा एनसीसी के जवान शामिल होंगे. रेड क्रास सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जायेगा.

केंद्र सरकार के दफ्तरों में भी होगा कार्यक्रम
31 अक्तूबर को सिंफर की ओर से भी दौड़ का आयोजन होगा. यह दौड़ सिंफर एक नंबर गेट से कंबाइंड बिल्डिंग तथा वापस सिंफर परिसर तक होगी. रेलवे की ओर से भी दौड़ आयोजित की जायेगी. सभी रेल कर्मी, अधिकारी सतर्कता की शपथ भी लेंगे.

Next Article

Exit mobile version