पानी नहीं चलने पर दी आत्मदाह की चेतावनी
धनबाद. सिमलडीह तेलीपाड़ा के राजेश कुमार वर्णवाल और दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर उनके मुहल्ले में 30 नवंबर तक पानी की नियमित आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो दोनों नगर निगम कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे. सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उनलोगों के यहां पानी की […]
धनबाद. सिमलडीह तेलीपाड़ा के राजेश कुमार वर्णवाल और दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर उनके मुहल्ले में 30 नवंबर तक पानी की नियमित आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो दोनों नगर निगम कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे.
सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उनलोगों के यहां पानी की आपूर्ति नहीं होती थी तो नगर आयुक्त, डीसी, पेयजल विभाग के पदाधिकारियों से मिले. तब तय हुआ कि सप्ताह में तीन दिन पुलिस लाइन टंकी से पानी दिया जायेगा, लेकिन इधर पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिसके कारण इस मुहल्ले के लोग परेशान हैं. यहां के लोग हाेल्डिंग और जल कर भी देते हैं.