कांग्रेसियों ने किया सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को याद

धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस व प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दोनों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आरसीएमएस ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 9:31 AM
धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस व प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दोनों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आरसीएमएस ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की.

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व से देश को मजबूती मिली. देश में राजा-महराजाओं का राज समाप्त हुआ. इंदिराजी ने महाजनी प्रथा खत्म कर कोयला मजदूरों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया. कोयला उद्योग, बैंक, बीमा आदि का राष्ट्रीयकरण इंदिरा जी की देन है. उन्होंने देश की एकता व अखंडता के लिए अपनी कुर्बानी दे दी.

कार्यक्रम में एके झा, विजय कुमार सिंह, बीके सिंह, मुख्तार खान, अनवर शमीम, रवींद्र वर्मा, रामजी भगत, सरयू सिंह, बासुुकीनाथ ठाकुर, राजेंद्र रविदास, गोपाल दास, बीके मिश्रा, राजेंद्र सिंह, नवीन वर्मा, भगवान दास, जगन्नाथ महतो, प्रभाकर नोनिया, श्यामल मजूमदार, मनोज सिंह, विद्यानंद झा, हरिओम सिंह, रामप्रीत यादव, सुदर्शन पांडेय, शकील अहमद आदि मौजूद थे.
हाउसिंग कॉलोनी पार्क में भी लौह पुरुष की जयंती व इंदिरा गांधी की शहादत दिवस मनाया गया. पूर्व मंत्री मन्नान मल्लकि समेत अन्य नेताओं ने दोनों दिवंगत नेताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए श्री मल्लिक ने कहा कि दोनों विभूतियों के योगदान व बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता है. इंदिरा गांधी ने भारत का नाम विश्व में रोशन किया. मौके पर अरुण कुमार सिंह, कयूम खान, बीरेंद्र पासवान, अजय कुमार, सरयुग सिंह, हरेंद्र शाही, मनोज कुमार सिंह, गंगा वाल्मिकी, दिनेश यादव, सुरेश साव, जगदीश साव, विनित कुमार दूबे, अनिल यादव, अश्विनी कुमार महतो समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version