18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार होने का और क्या चाहिए सबूत एक ही साल में नयी सड़क गयी टूट

तेतुलमारी: तेतुलमारी-बौआ-भूली सड़क की हालत बहुत खराब थी. लोगों की मांग पर पिछले साल सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) की ओर से इस सड़क को बनाया गया. लोगों को उम्मीद जगी कि बहुत अच्छा काम हुआ है, अब आवागमन में दिक्कत नहीं होगी. निर्माण में कथित रूप से हुई लूट को यह सड़क उजागर कर रही […]

तेतुलमारी: तेतुलमारी-बौआ-भूली सड़क की हालत बहुत खराब थी. लोगों की मांग पर पिछले साल सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) की ओर से इस सड़क को बनाया गया. लोगों को उम्मीद जगी कि बहुत अच्छा काम हुआ है, अब आवागमन में दिक्कत नहीं होगी. निर्माण में कथित रूप से हुई लूट को यह सड़क उजागर कर रही है. महज एक साल भी नहीं हुए कि कई जगह गड्ढे हो गये. माउंट कैलिवर पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर से पिच हटने लगा, फलस्वरूप वहां गड्ढा हो गया. इसके कारण आये दिन बाइक हादसे होने लगे.
पुजसस की पहल पर होने लगी पुन: मरम्मत : रोज-रोज हो रहे बाइक हादसे से आम लोगों के अलावा पुलिस को भी परेशानी होने लगी. यह देख तेतुलमारी थानेदार इम्तियाज अहसन, पूर्व मुखिया मो आजाद, पंससदस्य मो इसराफिल ने पहल की. बुधवार को उपरोक्त सभी लोग गड्ढा भरने खुद पहुंच गये. इसके पहले भी पुलिस जनसहयोग समिति के लोगों ने गढ्ढे को भरा था. आज जब पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि सड़क पर उतरे तो विभाग ने पुन: मरम्मत शुरू की. समीक्षा पदाधिकारी ने भी स्थल का मुआयना किया.

इस एक साल तक मरम्मत करेगा विभाग : अभियंता : संबंध में आरसीडी के अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तेतुलमारी बौआ-भूली आमबागान तक बनी सड़क में तीन जगहों से टूटने की सूचना मिली थी, जिन्हें जल्द बना लिया जायेगा. जिस स्थल पर सड़क टूटी है उक्त स्थल पर कल्वर्ट होने के कारण दबाव पड़ा, जिसके सड़क टूटी. स्थल पर डब्ल्यूएमएम कार्य कराया गया था. अभी तक नवनिर्मित सड़क विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है. एक वर्ष तक सड़क मेंटेनेंस कार्य भी होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel