profilePicture

नियोजन को ले अनशन पर रैयत

जोड़ापोखर. जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर जीतपुर तिवारी बस्ती निवासी महेंद्र तिवारी बुधवार को सेल जीतपुर कोलियरी के मुख्य गेट के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये. पार्षद जय कुमार ने श्री तिवारी को माला पहना कर अनशन पर बैठाया. श्री तिवारी ने कहा कि उसकी पुस्तैनी जमीन मौजा नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 8:42 AM
जोड़ापोखर. जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर जीतपुर तिवारी बस्ती निवासी महेंद्र तिवारी बुधवार को सेल जीतपुर कोलियरी के मुख्य गेट के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये. पार्षद जय कुमार ने श्री तिवारी को माला पहना कर अनशन पर बैठाया. श्री तिवारी ने कहा कि उसकी पुस्तैनी जमीन मौजा नंबर 108, खाता नंबर 5, प्लॉट नंबर 236 पर सेल जीतपुर प्रबंधन स्टोरिंग कार्य के लिए बालू जमा कर रखा है.

जब भी जमीन के एवज में नियोजन व मुआवजा की मांग करते हैं. प्रबंधन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती है. बाध्य होकर आज आमरण अनशन पर बैठना पड़ा. बाद में सूचना पाकर प्रबंधक मनीष कुमार ने तिवारी बस्ती के लोगों को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता में प्रबंधन ने कहा कि जमीन का कागजात जमा करे.

जांच के बाद प्रबंधन द्वारा बैठक कर सकारात्मक पहल की जायेगी. वहीं प्रबंधन ने इस समस्या का हल निकालने के लिए एक माह का समय भी मांगा. इस पर बस्ती के लोगों ने सहमति जतायी. वार्ता में भू-अर्जन विभाग चासनाला के डीजीएम एसके केसरी, निरंजन गोराईं, प्रबंधक मनीष कुमार, मोनाजीर खान, जोड़ापोखर थाना के प्रभार प्रभारी जयनाथ उरांव ,महाबीर यादव, भगत सिंह जबकि ग्रामीणों की ओर से वार्ड पार्षद जय कुमार, निरंजन तिवारी, रामू तिवारी, बसंत तिवारी, बलिराम तिवारी, अजित तिवारी आदि थे. उसके बाद प्रबंधक मनीष कुमार व पार्षद जय कुमार आमरण अनशन स्थल पहुंचे. अनशनकारी महेंद्र तिवारी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

Next Article

Exit mobile version