10वां वेतन समझौता अंतिम : रमेंद्र

धनबाद. एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा है कि कोयला मजदूरों का 10वां वेतन समझौता अंतिम है. केंद्र सरकार ने संसद में वेज कोड विधेयक पेश किया है, जो स्टैंडिंग कमेटी के पास है. स्टैंडिंग कमेटी ने अभी प्रतिवेदन नहीं दिया है. सरकार के पास बहुमत है. संसद से पारित होते ही एडवाइजरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 8:44 AM
धनबाद. एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा है कि कोयला मजदूरों का 10वां वेतन समझौता अंतिम है. केंद्र सरकार ने संसद में वेज कोड विधेयक पेश किया है, जो स्टैंडिंग कमेटी के पास है. स्टैंडिंग कमेटी ने अभी प्रतिवेदन नहीं दिया है. सरकार के पास बहुमत है. संसद से पारित होते ही एडवाइजरी बोर्ड वेतन का निर्धारण करेगा.

श्री कुमार बुधवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. 10वें वेतन समझौते पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति में बेहतर समझौता हुआ है. उन्होंने एचएमएस नेता नत्थूलाल पांडेय का नाम लिये बगैर कहा कि ऐतिहासिक समझौते पर अगर उनके एक मित्र हस्ताक्षर करते, तो बड़ी खुशी होती. नहीं किया, उनकी कुछ समस्या रही होगी.

मोदी ने देश को इंटक मुक्त किया : रमेंद्र कुमार ने इंटक द्वारा 6 से 8 नवंबर तक आहूत हड़ताल स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया. कहा कि इंटक हड़ताल करना सीख रही है. उन्होंने कहा कि मोदी देश को कांग्रेस मुक्त तो नहीं करा पाये, लेकिन देश को इंटक मुक्त जरूर कर दिया. मजदूर संगठनों की कमजोरी का फायदा सरकार उठा रही है.
राजमहल में फिर हो सकता है हादसा : एटक अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार को उन्होंने ललमटिया स्थित राजमहल ओसीपी का निरीक्षण किया. भादो टोला गांव ओसीपी के किनारे आ गया है. प्रबंधन नीचे पांच-पांच शाॅवेल मशीन चला रहा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सुरक्षा की अनदेखी कर मशीन चलायी जा रही है. बीते 29 सितंबर को ही पांच महिलाएं मिट्टी में दब गयी थीं. आये दिन जानवर मिट्टी में दबते रहते हैं. उन्होंने कोल इंडिया, इसीएल एवं डीजीएमएस से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया. मौके पर लखनलाल महतो, केके कर्ण, विनोद मिश्रा, शत्रुघ्न महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version