प्रज्ञा केंद्रों के साथ टैग किये जायेंगे हाई स्कूल

धनबाद. सरकार ने हाइ स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान ही जाति, आवासीय एवं अभिभावक का आय प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया है. यह संभव नहीं हो पा रहा था. इसको देखते हुए अब हर हाइ स्कूल को निकट के प्रज्ञा केंद्र के साथ टैग किया जायेगा, ताकि प्रमाणपत्रों के बनाने में आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 8:45 AM
धनबाद. सरकार ने हाइ स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान ही जाति, आवासीय एवं अभिभावक का आय प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया है. यह संभव नहीं हो पा रहा था. इसको देखते हुए अब हर हाइ स्कूल को निकट के प्रज्ञा केंद्र के साथ टैग किया जायेगा, ताकि प्रमाणपत्रों के बनाने में आ रही परेशानी खत्म हो सके.

मामले में अनुमंडल पदाधिकारी ने डीइओ डॉ माधुरी कुमारी को पत्र लिखा है. कहा है कि विद्यार्थियों को सरकारी सुविधाओं और नौकरी के लिए कई फॉर्म भरने के लिए जाति, आवासीय व उनके अभिभावक के आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की जरूरत पड़ती है. अब ऐसे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को प्रज्ञा केंद्र एवं प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा.

विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए हाइ स्कूलों में कैंप लगा कर प्रमाणपत्र के लिए फॉर्म भरवाया जायेगा एवं उसकी जांच करा कर प्रमाणपत्र ऑनलाइन स्वीकृत कराया जायेगा. यह कैंप छह एवं सात नवंबर को संभावित है.