स्टेशन के सफाईकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
धनबाद: धनबाद स्टेशन पर काम करनेवाले सफाई मजदूरों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर दिया. ठेकेदार के अंदर काम करने वाले दर्जनों कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ जीआरपी में लिखित शिकायत की है. कर्मचारियों ने ठेका कंपनी पर आरोप लगाया कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. जहां उन्हें कम से कम प्रतिदिन […]
धनबाद: धनबाद स्टेशन पर काम करनेवाले सफाई मजदूरों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर दिया. ठेकेदार के अंदर काम करने वाले दर्जनों कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ जीआरपी में लिखित शिकायत की है. कर्मचारियों ने ठेका कंपनी पर आरोप लगाया कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. जहां उन्हें कम से कम प्रतिदिन 350 रुपया मिलना चाहिए, वहां सभी से 30 दिन काम करवाने के बाद मात्र चार हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाता है. उसमें भी साप्ताहिक छुट्टी नहीं मिलती है.
ठेकेदार कहता है कि पीएफ व इएसआइ का दो हजार रुपया प्रतिमाह काटा जा रहा है. जब वे लोग अपनी पीएफ की जानकारी मांगते हैं तो नौकरी से हटाने की बात कहता है. इस दौरान मीरा देवी, इंदु, बिंदु, सीता, रीना, निशा, सावित्री सहित दर्जन महिला-पुरुष कर्मचारी मौजूद थे.
क्या कहना है ठेकेदार का: आंदोलन के दौरान रेलवे ठेकेदार बजरंगी सिंह भी वहां पहुंच गये. उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों की पीएफ व इएसआइ की राशि काटी जा रही है, जबकि कागज अपडेट नहीं रहने के कारण इस लोगों को नहीं मिला और जल्द दे दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वेतन का 12.5 प्रतिशत पीएफ व 1.7 प्रतिशत इएसआइ के लिए काटा जाता है, लेकिन न्यूनतम वेतनमान की बात पूछी गयी तो वह चुप हो गये और कुछ भी बोलने से कतराते रहे.