कार्रवाई: थ्री पिट देवप्रभा आउटसोर्सिंग ओबी डंप से हुई चोरी, 250 बोरा कोयला किया जब्त
भौंरा : कोयला चोर प्रतिदिन की तरह थ्री पिट देवप्रभा आउटसोर्सिंग ओबी डंप से कोयला चोरी कर जमा कर रखे थे. सूचना पर डिप्टी कमांडेंट एके कुंदन सेल्स अधिकारी दिनेश सिन्हा व भारी संख्या में सीआइएसएफ जवानों को लेकर पंप हाउस पहुंचे. सीआइएसएफ जवानों को देख चोर कोयला से भरी बोरी फेंक कर नदी के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 3, 2017 8:59 AM
भौंरा : कोयला चोर प्रतिदिन की तरह थ्री पिट देवप्रभा आउटसोर्सिंग ओबी डंप से कोयला चोरी कर जमा कर रखे थे. सूचना पर डिप्टी कमांडेंट एके कुंदन सेल्स अधिकारी दिनेश सिन्हा व भारी संख्या में सीआइएसएफ जवानों को लेकर पंप हाउस पहुंचे. सीआइएसएफ जवानों को देख चोर कोयला से भरी बोरी फेंक कर नदी के रास्ते भाग निकले. कोयला चोरों की संख्या देख कमांडेंट श्री कुंदन हतप्रभ रह गये. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष बोरा में कोयला लेकर नदी पार कर रहे थे. चोरों ने कोयला से भरा बोरा नदी में भी डुबाे कर रखा था. इसे जवानों ने बाहर निकाला.
प्रतिदिन होती है हजारों की कमाई
जानकारों का कहना है कि यहां से प्रतिदिन 60-70 टन कोयला नदी के रास्ते कोयला तस्कर टपाकर बंगाल भेजते हैं. जितना उत्पादन क्षेत्र की 23/8 व 35 नंबर भूमिगत खदान से नहीं होता है, उससे अधिक कोयला चोर चोरी कर ले जाते हैं. इस धंधा में क्षेत्र के कुछ दबंग भी शामिल हैं. जो कोयला चोरों से प्रति बोरा 20 से 25 रुपये की वसूली करते हैं.
इससे प्रतिदिन हजारों रुपये की कमाई होती है. कोयला चोरो से अवैध वसूली को लेकर कुछ दिन पूर्व पंप हाउस के पास दो गुटों में गोलीबारी की हुई थी. इसके बाद भी सुदामडीह पुलिस इस धंधा पर अंकुश नहीं लगा सकी है. पुलिस की लापरवाही से कोयला चोरी का धंधा खुलेआम चल रहा था. धंधा के सरगना हजारों रुपये लेकर डंप से कोयला चोरी का ठेका देते हैं. कोयला सरगना के प्रभाव में पुलिस व प्रबंधन भी कठोर कदम नहीं उठाता है.
सवाल उठता है कि ओबी डंप में कोयला कहां से आता है. क्या सरगना से आउटसोर्सिंग के वाहन चालकों से मिलीभगत है, जो ओबी डंप में ओबी की जगह कोयला डंप कर देते हैं? वहीं देवप्रभा प्रबंधन का कहना है कि कंपनी का काम कोयला निकालना है. कोयला चोरी रोकना बीसीसीएल प्रबंधन व सीआइएसएफ का काम है. छापामारी में सीआइएसएफ के एसआइ कर्ण सिंह, मनोज कुमार, क्राइम विभाग के एम पांडेय समेत काफी संख्या में जवान थे. सीआइएसएफ ने जब्त कोयला प्रबंधन को सौंप दिया.
कोयला चोरी पर लगाया जायेगा अंकुश : डिप्टी कमांडेंट
डिप्टी कमांडेंट एके कुंदन ने कहा कि यहां से भारी मात्रा में कोयला चोरी की शिकायत मिली थी. इसके आलोक में कार्रवाई की गयी. किसी भी हाल में क्षेत्र से कोयला चोरी पर अंकुश लगाया जायेगा. इसके लिए महिला जवानों की भी व्यवस्था की जा रही है.