पुत्र के साथ लालू दरबार पहुंची पूर्व मंत्री आबो देवी
धनबाद: राजद चुनाव मामले को लेकर पूर्व मंत्री आबो देवी पुत्र अवधेश यादव व कार्यकर्ताओं को लेकर गुरुवार को लालू यादव से मिली. उनसे निवर्तमान जिलाध्यक्ष सह प्रत्याशी तारकेश्वर यादव की शिकायत की और संबंधित वीडियो क्लिप दिखाये. राजद सुप्रीमो श्री यादव कोर्ट में पेशी को लेकर रांची आये हुए हैं. आबो देवी सबको लेकर […]
धनबाद: राजद चुनाव मामले को लेकर पूर्व मंत्री आबो देवी पुत्र अवधेश यादव व कार्यकर्ताओं को लेकर गुरुवार को लालू यादव से मिली. उनसे निवर्तमान जिलाध्यक्ष सह प्रत्याशी तारकेश्वर यादव की शिकायत की और संबंधित वीडियो क्लिप दिखाये. राजद सुप्रीमो श्री यादव कोर्ट में पेशी को लेकर रांची आये हुए हैं. आबो देवी सबको लेकर रांची के बीएनआर होटल पहुंची और वहीं उनसे मुलाकात की.
कहा कि उनके (लालू के) खिलाफ तारकेश्वर यादव ने अनर्गल बयान दिया है. अवधेश यादव के अनुसार लालू प्रसाद यादव ने तारकेश्वर यादव को तत्काल पार्टी से निष्कासित करने का निर्देश दिया है. आबो देबी के साथ राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मो हातिम अंसारी, सुखदेव विद्रोही, उदय शर्मा एवं राजा खान मौजूद थे. अवधेश यादव के अनुसार वहां मौजूद पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि अखबार की कतरन एवं वीडियो क्लिप के आधार पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. वैसे उनसे भी इस बारे में जानकारी ली जायेगी. इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला.
इधर तारकेश्वर यादव ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने लालूजी के योगदान के बारे में कहा था. ऐसे लोगों को चेतावनी दी थी कि जो कुछ नहीं करते और सीधे पदाधिकारी बनने चले आते हैं. मेरे बयान का वीडियो क्लिप कोई भी देख सकता है. साजिश कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. रही बात निष्कासन की तो उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है.