धनबादः एसपी हेमंत टोप्पो ने शनिवार की क्राइम मीटिंग में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने लिए थानेदारों को कई टिप्स दिये. चुनाव के दौरान उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने व वैसे लोगों को थाना में बैठा कर रखने का निर्देश दिया गया. थानेदारों से कहा गया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें. कोताही बरतने वाले थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
किसी दबाव व प्रभाव में कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा गया है. मतदान संपन्न होते तक राउंड ओ क्लॉक वाहन चेकिंग करने, बगैर नंबर व काला फिल्म या शीशा लगे वाहनों को जब्त करने को कहा गया है. बैठक में एएसपी राजाराम प्रसाद, डीएसपी विनोद कुमार गुप्ता, अमित कुमार, रामाशंकर सिंह, रामचंद्र राम, अशोक कुमार तिर्की, सार्जेट मेजर विजय सिंह, सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.