शिविर में मिले 95 मोतियाबिंद व 55 दमा मरीज

बाघमारा: लायंस क्लब बाघमारा ने नेहरू बालिका उच्च विद्यालय डुमरा में रविवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद व दमा जांच शिविर लगाया. शिविर में गोविंदपुर के माताराम सदाव्रती नेत्र अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद 95 में मोतियाबिंद का लक्षण पाया. इनका क्लब अपने खर्च पर गोविंदपुर ले जाकर ऑपरेशन करायेगा. शिपला कंपनी के टेक्नीशियन पवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 9:46 AM

बाघमारा: लायंस क्लब बाघमारा ने नेहरू बालिका उच्च विद्यालय डुमरा में रविवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद व दमा जांच शिविर लगाया. शिविर में गोविंदपुर के माताराम सदाव्रती नेत्र अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद 95 में मोतियाबिंद का लक्षण पाया. इनका क्लब अपने खर्च पर गोविंदपुर ले जाकर ऑपरेशन करायेगा.

शिपला कंपनी के टेक्नीशियन पवन कुमार ने 55 दमा मरीज चिह्नित किया. क्लब के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने बताया कि क्लब संपूर्ण खर्च पर प्रतिमाह बाघमारा बाजार में माह के प्रथम शनिवार को शिविर का आयोजन किया जाता है. इसमें नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी जाती है. कहा कि क्लब 1987 से प्रत्येक वर्ष में दो बार नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन करता है.

क्लब का यह 60 वां मातियाबिंद शिविर है. क्लब ने अभी तक 10130 मरीजों को रोशनी देने का काम किया. सात जनवरी को पुन: शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ अंबिका प्रसाद सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ सौरभ कुमार, गोपाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सुभाष वर्णवाल, निगम कुमार, चंदन मिश्रा, सोमेन सरकार, तबरेज अंसारी, संजय पांडेय, महादेव महतो, मुकेश राय, शशि महथा, पीके ओझा, रवींद्र सेठी, हिमांशु जमुआर, सुनील कुमारआदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version