ब्लास्टिंग मामले में आंदोलनकारियों से वार्ता

कतरास: ब्लॉक परियोजना के आउटसोर्सिंग पैच में हुई ब्लास्टिंग के बाद कुछ घरों की करकट शीट टूटने व तीन घायलों के मामले में रविवार को प्रबंधन व आंदोलनकारियों के बीच वार्ता हुई. प्रबंधन ने कटहल धौड़ा के लोगों के पुनर्वास के लिए कोयला भवन से बात कर हल निकालने, घायलों के समुचित इलाज, वर्तमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 9:46 AM

कतरास: ब्लॉक परियोजना के आउटसोर्सिंग पैच में हुई ब्लास्टिंग के बाद कुछ घरों की करकट शीट टूटने व तीन घायलों के मामले में रविवार को प्रबंधन व आंदोलनकारियों के बीच वार्ता हुई. प्रबंधन ने कटहल धौड़ा के लोगों के पुनर्वास के लिए कोयला भवन से बात कर हल निकालने, घायलों के समुचित इलाज, वर्तमान में 200 मीटर के दायरे तक ब्लास्टिंग नहीं करने का आश्वासन दिया.

वार्ता में जिप सदस्य सुभाष राय, मुखिया गिरिजा देवी, मुकेश महतो, मन्नु भुइयां, परियोजना पदाधिकारी डीके मिश्रा, मैनेजर एसके शरण, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे. रविवार को बंद काम चालू हो गया. इधर ब्लास्टिंग की घटना के बाद प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया आज घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों से जानकारी ली. प्रमुख ने कहा कि घटना निंदनीय है.

ब्लास्टिंग से जुड़े अधिकारी एवं कार्यपालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ब्लास्टिंग पर रोक लगनी चाहिए. कहा कि घटना की बाबत बाघमारा विधायक को अवगत कराया गया है. विधायक ने आश्वासन दिया है कि प्रबंधक से वार्ता कर जल्द से जल्द पुनर्वास व मुआवजा दिलाकर लोगों की समस्या का हल निकाला जायेगा. मौके पर वार्ड सदस्य लीला देवी, रामप्रसाद कुमार, परमेश्वर कुमार आदि मौजूद थे. कटहल धौड़ा की महिला कौशल्या देवी की शिकायत पर सोनारडीह पुलिस ने महाप्रबंधक, आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर ब्लास्टिंग कर घर को क्षति पहुंचाने व कई लोगों को जख्मी करने के आरोप में कांड अंकित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version