बैंकों के निजीकरण का होगा विरोध : शर्मा

धनबाद: झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की जिला समिति का सम्मेलन रविवार को शास्त्रीनगर स्थित गुर्जर क्षत्रिय भवन में आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जेपी शर्मा ने किया. मौके पर श्री शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा खराब ऋणों की वसूली को अपराध की श्रेणी में न लाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 9:52 AM
धनबाद: झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की जिला समिति का सम्मेलन रविवार को शास्त्रीनगर स्थित गुर्जर क्षत्रिय भवन में आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जेपी शर्मा ने किया. मौके पर श्री शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा खराब ऋणों की वसूली को अपराध की श्रेणी में न लाने का जोरदार विरोध किया. साथ ही सरकार की निजीकरण करने व विलयीकरण करने की आलोचना करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि संगठन इसका जोरदार विरोध करेगी.
मौके पर एसोसिएशन के पिछले कार्यकाल पर चर्चा की गयी. महासचिव प्रभात चौधरी ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. सम्मेलन को झारखंड बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री आरबी सहाय, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के दिवाकर झा, राजेंद्र प्रसाद, पीके मजुमदार, रवि सिंह, देवाशीष वैद्य, राजा घोष, कोलियरी मजदूर यूनियन के विनोद मिश्र ने संबोधित किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में बैंककर्मी उपस्थित थे.
नंद कुमार अध्यक्ष व प्रभात चौधरी महासचिव बने: सम्मेलन में एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. नंद कुमार महाराज को अध्यक्ष व प्रभात चौधरी को महासचिव की कमान सौंपी गयी. ईश्वर प्रसाद को चेयरमैन, अर्जुन सिंह को उपाध्यक्ष, संजय कुमार विश्वास, तारक नाथ बनर्जी व पुलक रंजन घोष को उप महासचिव, उदय सिन्हा, नंदन सरकार, उदय सिन्हा, अशोक रजक, त्रिलोचन चौधरी, सुशील कुमार ओझा व राकेश ओझा को सहायक सचिव व सुनील कुमार को कोषाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया. इसके अलावा 15 समिति के सदस्यों एवं 10 महिला सदस्यों को समिति में शामिल किया गया.

Next Article

Exit mobile version