dhanbadnews: रिम्स रेफर किए गए मरीजों के लिए कल 108 एंबुलेंस सेवा रहेगी बाधित
एसएनएमएमसीएच से रिम्स रेफर किए जाने वाले मरीजों को शनिवार, 23 नवंबर को नि:शुल्क 108 एंबुलेंस सेवा मिलने में परेशानी होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना स्थल पर एंबुलेंस को तैनात किया जायेगा.
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) से रिम्स रेफर किए जाने वाले मरीजों को शनिवार, 23 नवंबर को नि:शुल्क 108 एंबुलेंस सेवा मिलने में परेशानी होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना स्थल पर एंबुलेंस को तैनात किया जायेगा. ऐसे में शनिवार को रिम्स रेफर किए गए मरीजों के लिए 108 एंबुलेंस सेवा बाधित रहेगी. अति आवश्यक होने अथवा गंभीर मरीज को ही रिम्स ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा प्रदान की जायेगी. इसके लिए एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा मरीज की स्थिति की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने और उनकी अनुशंसा जरूरी होगी.चुनाव के दौरान दो दिन बंद थी रिम्स रेफर मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा :
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंड के सीएचसी, पीएचसी समेत संवेदनशील बूथों पर 108 एंबुलेंस को तैनात किये गये थे. धनबाद में 20 नवंबर को चुनाव था. ऐसे में चुनाव के एक दिन पूर्व से ही रिम्स रेफर किये गये मरीजों के लिए 108 एंबुलेंस सेवा बंद कर दी गयी थी. इससे एसएनएमएमसीएच से रिम्स रेफर किये गये मरीजों को काफी परेशानी हुई थी.इस वजह से बाधित रहेगी सेवा :
108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी इएमआरआइ ग्रीन द्वारा जिले में 36 एंबुलेंस चलाये जाते है. इनमें छह एंबुलेंस लाइफ सेविंग उपकरण से लैस हैं. अन्य 29 सामान्य एंबुलेंस का इस्तेमाल जिले के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में किया जाता है. मतगणना स्थल पर लाइफ सेविंग उपकरण से लैस एंबुलेंस को तैनात करने की तैयारी है. जिला में तीन जगहों पर मतगणना के लिए स्थान चिह्नित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है