काला बिल्ला लगा पारा शिक्षकों ने जताया विरोध

धनबाद: झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर आंदोलन शुरू किया. जिले के करीब 2980 पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पहले दिन काला बिल्ला लगाकर सरकार के प्रति विरोध जताया. संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि आंदोलन 15 नवंबर तक चलेगा. पूरे देश में सर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 9:27 AM
धनबाद: झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर आंदोलन शुरू किया. जिले के करीब 2980 पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पहले दिन काला बिल्ला लगाकर सरकार के प्रति विरोध जताया. संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि आंदोलन 15 नवंबर तक चलेगा. पूरे देश में सर्व शिक्षा अभियान में कार्य कर रहे पारा व अनुबंधित शिक्षकों को वहां की राज्य सरकार स्थायी करते हुए वेतनमान दे रही है. झारखंड ही एक ऐसा राज्य है, जहां पारा शिक्षक स्थायी नहीं हैं.
राज्य के संयुक्त सचिव प्रसन्न कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन किया जा रहा है. इसमें सीआरपी, बीआरपी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, सहिया, मनरेगा कर्मी व अनुबंधित कर्मचारी एक मंच पर आ रहे हैं. जिला सचिव शेख सिद्दीक ने कहा कि रघुवर सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है.

जबकि पारा शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं दे रही है. उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उड़ीसा आदि राज्यों में पारा शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन मिल रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के राज्य संयुक्त सचिव अभिलाषा झा, अशोक चक्रवर्ती, चंदन मोदक, रेवती रमण, योगेश दत्ता, दिलीप राय, इकबाल अहमद, संजय प्रजापति, नवीन सिंह, आलोक सिंह, विजय नंदन पांडेय, सुनीता कुमारी, दयानंद चौधरी, सुभाष तिवारी आदि लगे हैं.

नगरकियारी संकुल का चुनाव संपन्न : गोविंदपुर के नगरकियारी संकुल का चुनाव सोमवार को हुआ. इसमें संकुल अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव अर्जुन मंडल, संगठन सचिव नरेश रवानी, कोषाध्यक्ष इस्लाम काजी, उपाध्यक्ष मुकेश मंडल, सहसचिव श्रीकांत दत्ता, मीडिया प्रभारी मोहन कुंभकार चुने गये. चुनाव के बाद यहां भी पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. मौके पर कल्याण चक्रवर्ती, रंजीत मंडल, मो हारून, बबलू रजवार, परेश कुमार, प्रदीप महतो, हलधर कुमार, तबरेज आलम, विनोद रजवार, रोहन कुमार, अनिल मरांडी, संजय उपाध्याय, तुलापा मंडल, मनीचांद मुर्मू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version