26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

निरसा बाजार रहा स्वत: स्फूर्त बंद

Advertisement

निरसा बाजार में सिक्सलेनिंग के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ गुरुवार को विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाया गया निरसा बंद पूरी तरह सफल रहा. सुबह आठ बजे से ही प्रभावित दुकानदार, घर व जमीन मालिक निरसा चौक पर जमा होकर गांधी बाजार, जामताड़ा रोड, निरसा चौक से सिनेमा हॉल मोड़, भलजोड़िया रोड, हटिया रोड में खुल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

निरसा बाजार में सिक्सलेनिंग के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ गुरुवार को विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाया गया निरसा बंद पूरी तरह सफल रहा. सुबह आठ बजे से ही प्रभावित दुकानदार, घर व जमीन मालिक निरसा चौक पर जमा होकर गांधी बाजार, जामताड़ा रोड, निरसा चौक से सिनेमा हॉल मोड़, भलजोड़िया रोड, हटिया रोड में खुल रही दुकानों को बंद कराया.

निरसा: सिक्स लेनिंग मे भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बंद कराने के दौरान समर्थकों के साथ हटिया रोड के कुछ दुकानदारों की नोकझोंक हुई. लोगों के हस्तक्षेप व पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. सुबह लगभग 11 बजे विधायक अरूप चटर्जी निरसा चौक पहुंचे. यहां दुकानदारों व लोगों ने एनएचएआइ के खिलाफ नारेबाजी की. विधायक के नेतृत्व में लोगों ने विरोध मार्च निकाला. मार्च एक्सचेंज होते हुए सिनेमा हॉल मोड़ से वापस निरसा चौक पहुंचा. यहां प्रतिवाद सभा हुई. सभा में झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार के प्रतिनिधि विदेश कुमार दां, सांसद पीएन सिंह के प्रतिनिधि संजय महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष ललन राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बबलू दास सहित अन्य शामिल हुए. श्री चटर्जी ने कहा कि एनएचएआइ की मंशा स्पष्ट नहीं है. रोड डायवर्ट होगा, अंडरपास बनेगा या फ्लाइओवर यह स्पष्ट नहीं है. जिस तरह से मापी की जा रही है, उससे निरसा बाजार का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.
फ्लाईओवर से बच सकता है निरसा : अरूप ने कहा निरसा को बचाने का एकमात्र उपाय फ्लाइओवर निर्माण या बरवा या खड़काबाद से बाइपास बनाना है. बाइपास से एक नया निरसा भी बसेगा और एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग भी उसी रास्ते होगा. कहा कि केवल सिक्स नहीं आठ लेन का डीपीआर भी बनकर तैयार है. सांसद प्रतिनिधि श्री दां ने कहा कि सांसद संजीव कुमार निरसा की जनता के साथ हैं. पीएन सिंह के प्रतिनिधि ने कहा कि सांसद समस्या समाधान के प्रति गंभीर हैं. सभा को ललन राय, मुखिया विजय कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुरली साव, झामुमो के इशहाक, रामपति शर्मा, रंजीत साव आदि ने संबोधित किया. संचालन हाजी अफरोज अहमद ने किया. मौके पर सुरेश गोयल, चीपी अग्रवाल, शंकर घोष, सोनू साव, मो हासिम, टुटुन मुखर्जी, सुखेंदु दत्ता, मोहन अग्रवाल, मो जुम्मन, स्वरूप चक्रवर्ती, तुलसी साव आदि मौजूद थे.
ये संगठन हुए शामिल : नागरिक समिति, निरसा चेंबर ऑफ कॉमर्स, फुटपाथ दुकानदार संघ व मुस्लिम कमेटी. मासस, भाजपा व झामुमो को भी बंद का समर्थन मिला था.
गडकरी को समझा नहीं पाये सांसद हस्ताक्षर कर की बड़ी भूल : अरूप
अरूप चटर्जी ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यालय में उनकी (अरूप की) वार्ता हुई थी. इसमें मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव ने श्री गडकरी के समक्ष समस्या समाधान का आश्वासन दिया था. श्री गडकरी ने भी हामी भरी थी. दिल्ली लौटने के दौरान श्री गडकरी ने उनसे सांसद पीएन सिंह के साथ मिल कर समस्या का समाधान करने की बात कही. इसी बीच सांसद को एनएच प्रबंधन ने गलत सूचना देते हुए समझा दिया कि केवल सरकारी जमीन का ही अधिग्रहण किया जायेगा. इस पर सांसद ने विभागीय पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया. नासमझी के कारण उन्होंने ऐसा किया. यही सबसे बड़ी भूल थी और इससे वर्षों की लड़ाई पर पानी फिर गया. यदि निरसा के लोग एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़े तो सरकार व एनएनच प्रबंधन झुकने पर बाध्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें